Ranchi:दवा दुकान में छापेमारी,भारी मात्रा में नशीली दवा बरामद,मामले कि जाँच की जारी है
राँची।राजधानी राँची में सोमवार को एक दवा दुकान से भारी मात्रा में नशीली दवा बरामद की गई है।एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसएसपी की स्पेशल टीम ने बरियातू थाना क्षेत्र में ड्रग विभाग की टीम के साथ मिलकर छापेमारी की। यहां भारी मात्रा में नशीली दवा बरामद हुई है। मामले में छापेमारी कई घण्टे तक चली है। बरियातू थाना क्षेत्र के जोड़ा तालाब के पास छापेमारी हुई है।मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। इस मामले में बरियातू थाना प्रभारी ने कहा कि अभी मामले की जांच चल रही है। उन्होंने बताया कि दुकानदार की ओर से दस्तावेज दिए जाएंगे। इसकी जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
पुलिस ने दवा दुकान से काफी मात्रा में कोरेक्स सहित कई टैबलेट भी बरमाद किया है। पुलिस और ड्रग कंट्रोल की टीम के द्वारा यह कार्रवाई की गई है। पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपी से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि और भी कुछ खुलासे इस मामले में होंगे। हालांकि मामले पर पुलिस फिलहाल कुछ भी बोलने से बच रही है। वहीं ड्रग कंट्रोलर की एक टीम बरामद की गई दवाओं की जांच कर रही है। इनका कहना है कि दुकानदार के द्वारा जहां से दवा ली गई है, उसकी रसीद और जिसे यह दवा दी गई है, उसकी रसीद आरोपी से मांगा जा रहा है। साथ ही ड्रग लाइसेंस की भी मांग ड्रग कंट्रोलर की टीम ने की है। इसकी जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।