#JHARKHAND:चाईबासा गुदड़ी प्रखंड अंतर्गत बुरुगुलीकेरा के बेहद दुर्गम इलाके में बसे गांव में महिला को जहरीले सांप ने डंस लिया,पुलिस कर्मियों ने मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए दो पुलिस पिकेट और एक थाना के पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल,महिला की जान बची

चाईबासा।गुदड़ी प्रखंड के बुरुगुलीकेरा में एक महिला को जहरीले सांप ने डंस लिया।20 जून की रात करीब 10 बजे हुई इस घटना के बाद पुलिसकर्मियों ने मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए पीड़ित महिला को समय पर अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाने में मदद की । जानकारी के अनुसार बीहड़ में बसे बुरुगुलीकेरा गांव निवासी नाथूराम बुढ़ की पत्नी सत्येंज बुढ़ ( 30 वर्ष ) को शनिवार की देर रात सांप द्वारा डंस लिए जाने की सूचना बुरुगुलीकेरा पिकेट में तैनात सैट -2 के जवान ताराचांद महतो को मिली।जवान ने मोबाइल से इसकी सूचना सोनुआ थाना प्रभारी को दी।सोनुआ पुलिस ने वरीय अधिकारियों से संपर्क कर उनके निर्देशानुसार महिला को अस्पताल तक लाने की व्यवस्था की । बुरुगुलीकेरा पिकेट की पुलिस ने बाइक से स्कॉर्ट कर महिला को लोढाई पिकेट तक पहुंचाया। इसके बाद लोढाई पुलिस की टीम द्वारा महिला को स्कॉर्ट कर पंसुवा डैम तक पहुंचाया गया । सोनुआ पुलिस द्वारा पंसुवा में एम्बुलेंस की व्यवस्था करते हुए महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनुआ लाया गया । जहां महिला का उपचार किया जा रहा है।उल्लेखनीय है कि गुदड़ी प्रखंड अंतर्गत बुरुगुलीकेरा बेहद दुर्गम इलाके में है जहां से चारपहिया वाहन द्वारा मरीज को अस्पताल लाना सम्भव नहीं है । पुलिसकर्मियों ने महिला को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाने की आवश्यकता समझते हुए रात में ही उसे उपचार मुहैया कराया।
इससे पहले भी सोनुआ और गुदड़ी के पुलिसकर्मियों ने एक गर्भवती महिला को खाट पर ढोकर अस्पताल पहुंचाने में मदद की थी।

error: Content is protected !!