मामूली विवाद में बीच बचाव करने आए शख्श की गोली मारकर हत्या…..

साहिबगंज।झारखण्ड के साहिबगंज जिले के जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत श्रीराम चौकी के संताली में मामूली विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।आरोपी घटना स्थल से फरार हो गया है।यह घटना मंगलवार रात करीब 8 बजे की है। बताया जा रहा है कि शराब पीने के दौरान हुई मामूली विवाद में हुई है।गोली लगने वाले शख्स महादेव गंज के श्रीराम चौकी संथाली निवासी शंकर तुरी (45) है।जिसे आठ की संख्या में आए अपराधकर्मियों ने गोली मारी है।

इस संबंध में मृतक शंकर तुरी के भतीजा ने बताया कि कुछ लोग मेरे घर के पास शराब पीकर लड़ाई झगड़ा कर रहे थे।मैं उसे समझाने की कोशिश करने लगा। इसी बात पर वे लोग नाराज होकर बोला कि मेरे साथ मारपीट कर रहे हो मैं तुम्हें अभी बताता हूं। उसने फोन कर अपने सहयोगी को बुलाएं और मेरे साथ लड़ाई करने लगा। मेरी माँ को भी घर में घुसकर मारा है। इस बात की खबर मेरे चाचा शंकर तुरी के लगी तभी वह बीच बचाव करने आए। इस दौरान अपराधियों ने मेरे चाचा को गोली मार दिया।बताया गया की गोली लगने के बाद आसपास के लोगों की मदद से चाचा को सदर अस्पताल पहुंचाया गया।जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।सूचना पाकर पुलिस छापामारी की है।कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है।

error: Content is protected !!