देवघर एम्स परिसर के निर्माणधीन भवन में लगी भीषण आग,आग पर तुरन्त काबू पाया….बड़ा हादसा टला…

देवघर।झारखण्ड के देवघर एम्स परिसर के निर्माणाधीन भवन में गुरुवार को आग लग गयी। हालांकि, इस आग पर काबू पा लिया गया। बताया गया है कि देवघर एम्स के बी ब्लॉक के निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास आग लगी।दरअसल, निर्माणाधीन हिस्से में कुछ कचरा रखा था, जिसमें अचानक आग लग गयी। मौके पर मौजूद कर्मियों ने जेसीबी की मदद से कचरे को रौंदकर और पानी डालकर आग बुझाया। बताया जा रहा है कि दमकल वाहन के पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया था।वहीं, इस मामले पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जांच के आदेश दिये हैं।बन्ना गुप्ता ने कहा कि ” देवघर एम्स में आग लगने की खबर के बाद एम्स डायरेक्टर से फोन पर बात हुई, उनसे हादसे की जानकारी ली, उन्होंने बताया कि स्थिति नियंत्रण में हैं, उन्हें घटना की जाँच का निर्देश दिया हूँ!”

मिली जानकारी के अनुसार जिस भवन में निर्माण कार्य चल रहा था उसके नीचे जमा कचरे, प्लास्टिक के ढेर में आग लग गई.देखते ही देखते कचरा धू-धू कर जलने लगा।जिससे आग की लपटें और धुआं खूब ऊंची दिखाई देने लगी.मौके पर मौजूद कर्मियों ने जेसीबी की मदद से कचरे को रौंदकर और पानी डालकर आग बुझा दिया. इस तरह एक बड़ी घटना टल गई है.

हालांकि फायर ब्रिगेड को एम्स की ओर से सूचना दे दी गई.जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी वहां पहुंची तो आग पर काबू पाया जा चुका था।आग बुझा दिया गया था।बहरहाल, आग लगने की इस घटना ने एम्स प्रशासन को चिंता में डाल दिया है, क्योंकि निर्माणाधीन एम्स के बिल्डिंग के पास थोड़ी दूर पर ही ओपीडी हॉस्टल व एम्स के कई विभाग संचालित हो चुके हैं और हर दिन बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं।यहां गौरतलब है कि ऐम्स की बिल्डिंग अभी निर्माणाधीन है, इसलिए यहां फायर फाइटिंग के लिए कोई मुकम्मल व्यवस्था नहीं है।

वहीं देवघर एम्स के डायरेक्टर डॉ सौरभ वार्ष्णेय ने कहा कि कंस्ट्रक्सन कार्य चल रहे बी ब्लॉक की बिल्डिंग में वेल्डिंग की चिंगारी से आग लगी थी।तुरंत एम्स के लोगों व कंस्ट्रक्शन कार्य में शामिल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। किसी तरह के जानमाल को नुकसान नहीं पहुंचा है।सीमेंट के बोरे व प्लास्टिक जैसे कचरे जले। हालांकि अग्निशमन विभाग की टीम भी दमकल के साथ पहुंच चुकी थी, तब तक आग बुझ गया था।कोई बड़ी घटना नहीं हुई।

इधर देवघर के अग्निशामालय प्रभारी दिनकर देव ने कहा कि वैल्डिंग से एम्स के निर्माणाधीन भवन में आग लग गयी थी।ढलाई में उपयोग किया प्लास्टिक व बोरा आदि अन्य कचरा जला है।वहां की सूचना पर दमकल व विभागीय कर्मियों के साथ जब तक पहुंचे, उसके पूर्व ही जेसीबी से रौंदकर और पानी डालकर कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मी आग को बुझा चुके थे।घटना से कुछ खास नुकसान नहीं हुआ है।कोई जानमाल की भी क्षति नहीं है।

error: Content is protected !!