राँची के रातू थाना क्षेत्र में भीषण डकैती, बुजुर्ग महिला को बंधक बना कर घर में डाका, हथियार बंद अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम,पुलिस जांच में जुटी….
राँची।जिले के रातू थाना क्षेत्र के आस्थापुरम कॉलोनी में शनिवार रात आधा दर्जन अपराधियों ने एक रिटायर सीसीएल कर्मी के घर डकैती की घटना को अंजाम दिया है। इस डकैती की घटना में घर की बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर लाखो की संपत्ति अपराधी अपने साथ ले गए।
डकैती कि घटना को रातू थाना क्षेत्र के आस्थापुरम कॉलोनी में रहने वाले रिटायर सीसीएल कर्मी प्रमोद कुमार पांडेय के घर पर अंजाम दिया गया है।डकैती के इरादे से आए आधा दर्जन अपराधियों में से तीन घर के अंदर घुसे और घर के दूसरे माले पर सोई बुजुर्ग महिला माधुरी देवी को हथियार के बल पर अपने कब्जे में लिया। इसके बाद घर के अलमारी सहित दूसरे स्थान पर रखे गए गहने,मोबाइल और लैपटॉप सहित करीब 20 लाख से ज्यादा की संपत्ति ले कर फरार हो गए।
इस सम्बंध में बुजुर्ग महिला माधुरी देवी ने बताया कि वह अपने घर में सोई हुई थी इसी दौरान तीन की संख्या में अपराधियों के कमरे में आए और उन्हें उठाकर बांध दिया। अपराधियों ने महिला से पूछा कि घर में गहने और दूसरे कीमती चीज कहां पर रखे हुए हैं जल्दी बताओ।जब महिला ने अपराधियों को कुछ नहीं बताया, तब उनके साथ अपराधियों ने मारपीट की और यह बोला कि नीचे उसके बेटे की हत्या उन्होंने कर दी है,तुम्हारी भी अब हत्या कर देंगे।महिला को डराने धमकाने के बाद अपराधियों ने उनका मुंह भी कपड़े से बांध दिया और अलमारी की चाबी निकाल कर सभी कीमती गहने और दूसरे सामान बोरे में रख लिया।
इधर आस्थापुरम कॉलोनी में स्थित प्रमोद पांडे के घर में उनकी माँ बच्चे सभी रहते हैं। अधिकांश लोग ग्राउंड फ्लोर स्थित अपने घर में ही सोए हुए थे।अपराधियों ने डकैती करने से पहले सभी कमरों को बाहर से बंद कर दिया था। शोरगुल की आवाज सुनकर जब घरवाले उठे तब वह दरवाजा बंद होने की वजह से बाहर नहीं निकाल पाए।इसके बाद उन्होंने हल्ला मचाना शुरू किया, जिसके बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।परिजनों ने बताया कि तीन अपराधी घर के अंदर दीवार से कूद कर पहले माले पर चढ़े थे।
डायल 100 के माध्यम से पुलिस को डकैती की घटना की सूचना दी गई जिसके बाद रातू पुलिस मौके पर पहुंची।रविवार सुबह मौके पर डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम से जांच भी करवायी गयी है, लेकिन फिलहाल किसी भी अपराधी का पुलिस सुराग नहीं लगा पाई है। हथियार के बल पर हुई डकैती कांड से पूरा पांडे परिवार और आसपास के लोग दहशत में है।
इधर डीएसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में कुछ अपराधियों की तस्वीर भी हाथ लगी है पुलिस जल्द ही सभी को गिरफ्तार करेगी।
वहीं प्रमोद पांडे के परिवार वालों ने पुलिस को बताया है कि जिस तरह से अपराधी सीधे दूसरे माले पर पहुंच गए ऐसे में यह प्रतीत होता है कि हाल के दिनों में जिन मजदूरों ने उनके घर पर काम किया है उनमें से किसी का हाथ इस डकैती में हो सकता है। पुलिस को परिवार के द्वारा हाल के दिनों में जितने भी मजदूरों ने घर में काम किया है सबका विवरण भी दिया गया है।