CORONA UPDATE:राँची सब्जी बेचते बेचते आ गया कोरोनावायरस के चपेट में,भारत में 23 हजार पार..

लॉकडाउन भारत 2-0: 10वाँ दिन-

पिछले 24 घंटों में COVID19 के 1684 नए मामले और 37 मौतें हुई हैं

भारत में COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 23,077 हो गई है इसमें 17610 सक्रिय मामले, 4749 ठीक / डिस्चार्ज / विस्थापित और 718 मौतें शामिल हैं: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

राँची:बृहस्पतिवार को झारखण्ड में कोरोना पॉजिटिव का 7 नए मामले आयें है।जिसमे राँची के हिंदपिड़ी 6 और एक बेड़ो का रहने वाला है जो हिंदपिड़ी से सटा पीपी कंपाउंड में किराये के मकान में रहता है और सब्जी बेचता है।अबतक झारखण्ड में 9 जिले प्रभावित हैं।

अबतक इन जिलों में कोरोना पॉजिटीव मरीज पाए गए हैं।राँची-35 (33हिंदपिड़ी+2बेड़ो),बोकारो-10,हजारीबाग-3,सिमडेगा-2

धनबाद-2,कोडरमा-1,गिरिडीह-1,देवघर-1,गढ़वा-1

झारखण्ड में तीन मौत हुई।जिसमें राँची हिंदपिड़ी से 2 और बोकारो से 1 की मौत अभी तक हो चुकी है। झारखण्ड में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या 56 हो गई है।

◆वहीं एक मामला बरियातू का है लेकिन मरीज का रिपोर्ट गुड़गांव मेदांता से आई थी,जहां उनकी मौत हो गई।इस केस को मिलाकर झारखण्ड में 57 हो जाता है।

राहत:झारखण्ड में राहत की बात ये है कि 8 कोरोना मरीज अबतक ठीक हुआ है।

राँची में कोरोना मरीज की संख्या लागतार बढ़ने से प्रशासन सख्त है।लॉक डाउन को पालन कराने के लिए पुलिस अपनी ओर से हर सम्भव प्रयास कर रही है।लोगों को समझाने से ज्यादा अब कड़ाई से पालन कराने में जुटे है।लेकिन लोगों में बाहर निकलने की भी बेचैनी बढ़ रही है।जिससे चिंता का विषय है।सड़क पर बेवजह घूमने वालों पर पुलिस सख्ती दिखा रहे है।

झारखण्ड में किस दिन कितने कोरोना पॉजिटिव मिले

31 मार्च : राँची के हिंदपीढ़ी इलाके से 22 वर्षीय मलेशियाई महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई. वह तबलीग जमात से जुड़ी थी.

2 अप्रैल : हजारीबाग के विष्‍णुगढ़ का रहने वाला युवक मिला कोरोना पॉजिटिव.

5 अपैल-बोकारो की महिला में कोरोना की पुष्टि हुई. वह बंग्‍लादेश से लौटी थी. वह तबलीग जमात से जुड़ी हुई थी.

6 अप्रैल- राँची के हिंदपीढ़ी से एक 54 वर्षीय महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. वह डायलिसिस की मरीज थी.

8 अप्रैल : हिंदपीढ़ी के 5, बोकारो के चंद्रपुरा में 3 और गोमिया में 1 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. जिसमें गोमिया के मरीज की मौत हो गई है. इस दिन कुल 9 मरीज की पुष्टि हुई थी.

09 अप्रैल : बोकारो के चंद्रपुरा के एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई.

11 अप्रैल: हिंदपीढ़ी, हजारीबाग और कोडरमा से 1-1 मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई. इस दिन कुल 3 मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई थी.

12 अप्रैल : बोकारो के गोमिया के साड़म में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई.

13 अप्रैल: राँची के हिंदपीढ़ी से 3, बोकारो तथा गिरिडीह से 1-1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. इस दिन कुल 5 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई.

14 अप्रैल: राँची के हिंदपीढ़ी से 2 और सिमडेगा से एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई. इस दिन कुल 3 मरीज सामने आये.

15 अप्रैल : राँची के हिंदपीढ़ी से एक मरीज पॉजिटिव पाया गया.

16 अप्रैल: धनबाद के कुमारधुबी का एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया.

17 अप्रैल: राँची के हॉटस्‍पॉट हिंदपीढ़ी से 3 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई.

18 अप्रैल: राँची के हॉटस्‍पॉट हिंदपीढ़ी से 1, धनबाद के हीरापुर से 1 मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई. वहीं रांची के बरियातू में रहने वाले रिटायर्ड डीडीसी में कोरोना की पुष्टि हुई, मगर उनकी रिपोर्ट गुड़गांव के मेदांता अस्‍पताल में पॉजिटिव आयी.

19 अप्रैल: राँची के हिंदपीढ़ी से 5, बेड़ो से 1 और सिमडेगा से 1 मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई.

20 अप्रैल : हिंदपीढ़ी से 1, बोकारो से 1 और हजारीबाग से 1देवघर 1की पुष्टि।

22 अप्रैल : राँची के हिंदपीढ़ी के 3,गढ़वा का 1 कोरोना की पुष्टि हुई.

23 अप्रैल:राँची के हिंदपिड़ी से 6 और बेड़ो से एक कि पुष्टि हुई ।

One thought on “CORONA UPDATE:राँची सब्जी बेचते बेचते आ गया कोरोनावायरस के चपेट में,भारत में 23 हजार पार..

Comments are closed.