सड़क पर गिरे मिले 500 के चार नोट सशंकित लोगो ने पुलिस को दी सूचना। पुलिस ने नोट कब्जे में लिया
राँची। नामकुम थाना क्षेत्र में सड़क पर मिले 500 के 4 नोट, लोगों में संशय। लॉकडाउन के 18वें दिन नामकुम थाना क्षेत्र के ऑक्सफोर्ड स्कूल के पास प्रगति पथ पर 500 के 4 नोट मिलने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों में संशय की स्थिति बन गई। सूचना पर पहुंची नामकुम पुलिस ने चारों नोटों को अपने कब्जे में लिया है। जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम लगभग 5:00 बजे स्थानीय लोगों ने प्रगति पथ के ऑक्सफोर्ड स्कूल के समीप 500 के कुछ नोट सड़क पर गिरे देखें। स्थानीय लोगों को लगा किसी ने नोट में थूक कर यहां जानबूझकर फेंक दिया है। नोट मिलने की जानकारी फैलते ही मौके पर काफी संख्या में लोग जुट गए। स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई । मौके पर पहुंची नामकुम पुलिस ने चारों नोट को उठाकर फिलहाल नामकुम थाने ले आई। मामले में नामकुम थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सड़क पर नोट गिरे होने की सूचना दी। मौके पर पहुंचे तो एक ही जगह ₹500 के 4 नोट गिरे हुए थे। प्रथम दृष्टया नोट पर थूकने संबंधित कुछ साक्ष्य नहीं मिल रहे हैं। संभवत किसी की जेब से नोट गिर गया होगा । बाकी जांच के बाद सत्यता का पता चल पाएगा।
लॉकडाउन उल्लंघन के आरोप में दो युवक पर मामला दर्ज
चुटिया थाना में दो युवकों के खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में केस दर्ज। दोनो कर्बला चौक के पास रहने वाला मो.कासिम और मो.समर है। चुटिया थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रवि ठाकुर ने बताये की दोनो युवक बाइक से घूम रहा था। लॉकडाउन में घूमने कारण पूछा गया तो कोई जबाब नहीं दिया। उसके बाद दोनों के उपर धारा 188, 269, 270, 271 के तहत मामला दर्ज किया गया है।