चतरा:मास्क चेकिंग के दौरान आर्मी जवान की पिटाई मामले में एसपी ने 5 पुलिसकर्मियों किया सस्पेंड
चतरा।झारखण्ड के चतरा जिले के मयूरहंड थाना क्षेत्र में बुधवार को मास्क चेकिंग अभियान के दौरान कई पुलिस जवान ने एक आर्मी जवान की पिटाई हुई थी।झारखण्ड पुलिस और आर्मी जवान की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से वायरल हो गया था। इसके बाद वायरल वीडियो जैसे ही जिले के एसपी के पास पहुँची उन्होंने संज्ञान में लेकर मुख्यालय डीएसपी से जांच करवाई। जांच में पुलिसकर्मी दोषी पाए गए। गुरुवार को इनमें से तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। जबकि, दो सहायक पुलिस जवान को पुलिस लाइन क्लोज किया गया है।
बता दें बुधवार को स्थानीय प्रशासन की तरफ से मास्क जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान हजारीबाग जिला के कटकमसांडी थाना क्षेत्र के मुंशी यादव का पुत्र पवन यादव करमा चौक पर पहुंचा। पुलिस ने युवक से मास्क के बारे में पूछा जो युवक जोधपुर में आर्मी कैंप में जीडी का जवान है। जवान ने अपना परिचय देते हुए कहा मास्क भूल गए हैं जल्दीबाजी में मास्क नहीं लगा सके।उसके बाद हवलदार संजय बहादुर राम से तू तू मैं मैं होने लगा। देखते ही देखते बात बढ़ गई। इस दौरान झारखण्ड पुलिस के जवानों ने आर्मी जवान की जमकर पिटाई कर दी। इसी बीच इस पिटाई का किसी ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया।