Ranchi:लापरवाही और गलत कार्य में लिप्त पुलिसकर्मियों को बकसने के मूड में नहीं है एसएसपी,10 महीनों के दौरान,6 थाना प्रभारी समेत 17 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है

राँची।राँची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा का हंटर अपराधियों के साथ साथ पुलिस वाले पर भी चल रहा है।अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है।काम लापरवाही बरतने और गलत कार्य में लिप्त 6 थाना प्रभारी समेत 17 पुलिसकर्मियों के ऊपर गाज गिरी है।पिछले 10 महीनों के दौरान एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने काम में लापरवाही बरतने और गलत कार्य में लिप्त छह थाना प्रभारी समेत 17 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है।जिन पुलिसकर्मियों के ऊपर कार्रवाई हुई है,उनमें से कई अपने क्षेत्र में लॉ एंड ऑर्डर संभालने में विफल रहे और कई गलत कार्य में शामिल पाए गए थ

6 थाना प्रभारी समेत 17 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज:

3 जून: जैप-10 की महिला सिपाही भरोसी पूर्ति के साथ मारपीट के मामले में एसएसपी सुरेंद्र झा ने महिला थानेदार के श्रीति कुमारी और एएसआई जीरामणि हांसदा को लाइन हाजिर कर दिया।इसके अलावा दोनों पर विभागीय कार्रवाई भी शुरू की गई है

1 जून:राँची के लोअर बाजार थानेदार सतीश कुमार और एयरपोर्ट थानेदार रमेश गिरि को एसएसपी सुरेंद्र झा ने लाइन हाजिर कर दिया।लोअर बाजार थानेदार सतीश कुमार पर मटका जुआ के अड्डों के चलने पर रोक नहीं लगा पाने और क्राइम कंट्रोल में फेल रहने की वजह से हटाया गया. जबकि एयरपोर्ट थानेदार रमेश गिरि को गब्बर साहू हत्याकांड के मुख्य आरोपित बीनू गोप पर नजर नहीं रखने और लापरवाही के आरोप में हटाया गया।

13 अप्रैल:राँची के पिठोरिया और बुढ़मू थानेदार को राँची के एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया था.दोनों थानेदारों को अलग-अलग कारणों से हटा दिया गया. पिठोरिया थानेदार को लॉ एंड ऑर्डर संभालने में फेल रहने और बुढ़मू थानेदार पर कोयला और बालू तस्करी के आरोप लगने की वजह से हटा दिया गया था.

1 मार्च: पशु तस्करों को पैसे लेकर छोड़ने के मामले में राँची के एसएसपी ने पीसीआर 28 के सभी कर्मियों को तत्काल सस्पेंड कर दिया था. इनमें सहायक अवर निरीक्षक शिव चरण मुर्मू, आरक्षी लक्ष्मी नारायण बड़ाइक, आरक्षी सुनील पहाड़िया, आरक्षी लोको पहाड़िया और चालक भुवनेश्वर पासवान शामिल हैं।

9 मार्च: ट्रक चोरी के आरोप में शक के घेरे में आए सचिन वर्मा नामक युवक की भीड़ द्वारा पीट-पीट कर मार डालने मामले के मामले में एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कार्रवाई करते हुए कोतवाली थाने के दरोगा सहित दो जमादारों को निलंबित कर दिया था।

23 जुलाई 2020: अपराधी राजू गोप के हाजत से फरार होने के मामले में राँची एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने तुपुदना ओपी प्रभारी तारिक अनवर समेत चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था।