Ranchi:इंडियन बैंक के सफाई कर्मचारी ग्राहकों को फर्जी साइन और फर्जी मुहर लगाकर कर रहा था ठगी,मामला सामने आने पर मैनेजर ने प्राथमिकी दर्ज कराया,आरोपी गिरफ्तार
राँची।बैंक के सफाई कर्मचारी द्वारा फर्जी मुहर और फर्जी साइन कर ग्राहकों का पैसा ठगी का मामला सामने आया है।नामकुम आरसीएच परिसर में स्थित इंडियन बैंक के सफाई कर्मचारी शमशाद आलम पर नामकुम थाना में बैंक मैनेजर ने शुक्रवार को धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है।नामकुम थाना पुलिस ने धारा-409,420,467,468 आईपीसी के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को शनिवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया है।उससे पूछताछ जारी है।
इंडियन बैंक के मैनेजर के द्वारा नामकुम थाना में दिये आवेदन में लिखा है कि मैं अशुतोष कुमार पिता का नाम श्री सुशांत शर्मा उम्र 36 वर्ष,इंडियन बैंक के आरसीएच नामकुम शाखा में शाखा प्रबन्धक के पद पर कार्यरत हूँ। बैंक की ओर से , श्रीमान को सूचित करना है कि , मोहम्मद शमशाद आलम,पिता अब्दुल समद,पता आजाद कॉलोनी आयशा नगर गली नंबर 20,लौवाडीह राँची के रहने वाला जो इंडियन बैंक नामकुम शाखा में सफाई कर्मचारी के रूप में पदस्थ है।पिछले कुछ दिनों से कई ग्राहक/व्यक्ति शाखा में आ रहे हैं और शमशाद आलम द्वारा उनके साथ धोखाधड़ी करने की शिकायत कर रहे हैं।शिकायतकर्ताओं का कहना है कि जब वे अपने खाते में अपने पैसे जमा करने के लिए शाखा में आते थे ,तो मोहम्मद शमशाद आलम उन्हें शाखा परिसर के बाहर ले जाता था और लिंक फैल,शाखा में ग्राहकों की भीड़ , लॉकडाउन आदि कारणों का हवाला देते हुए उनसे कहता था कि वह पैसा उन्हें दे दें और वह उनके खाते में राशि जमा करा देगा।चूंकि वह बैंक कर्मचारी था।इसलिए लोगों ने उस पर विश्वास कर लिया और अपना पैसा मोहम्मद शमशाद आलम को दे दिया,जमा के प्रमाण के रूप में वह ग्राहकों को फर्जी हस्ताक्षर और मोहर लगाकर जमा पर्ची का दूसरा हिस्सा देता था।लेकिन जब उन्हें पता चला कि उनका पैसा उनके खातों में जमा नहीं किया गया है तो वे शाखा में शिकायत करने लगे । मोहम्मद शमशाद आलम ने जो जमा पर्ची का हिस्सा ग्राहकों को दिया था , जब शाखा में इसकी जाँच की गई तब यह नकली पाया गया है तथा ग्राहकों कि शिकायतें सही पाई गई हैं।हमें कई व्यक्तियों कि कई लिखित शिकायतें मिली हैं। जहां मोहम्मद शमशाद आलम द्वारा कि गई धोखाधड़ी में शामिल राशि अभी तक रु 87200 है।यह स्पष्ट है कि मोहम्मद शमशाद आलम ने अपने पद का दुरुपयोग करके ग्राहकों तथा बैंक के साथ धोखाधड़ी कि है।इस मामले में उन्हें बैंक से 11-01-2021 से निलंबित कर दिया गया और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है।अतः श्रीमान से अनुरोध है कि आप मोहम्मद शमशाद आलम खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करें और उचित कानूनी कार्रवाई शुरू करें।
पुलिस ने मामला दर्ज कर कारवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि बैंक मैनेजर की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए आरोपी को आज सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है।आरोपी से पूछताछ की जा रही है।वही आगे की कारवाई जारी है।कोरोना जांच के बाद आरोपी को जेल भेजा जाएगा।