#Breaking: राँची में कोरोना का कहर जारी,जिले में 382 नए कोरोना संक्रमितों की हुई पुष्टि
राँची। झारखण्ड की राजधानी राँची में गुरुवार को फिर से कोरोना का कहर बरपा है। गुरुवार 10 सितम्बर को राँची जिले में कुल 382 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है। राँची में आज मिले 382 नए संक्रमितों के साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 12 हजार के संख्या को पार करते हुए 12365 पर जा पहुँचा है। बताते चलें कि राँची जिला झारखण्ड राज्य का सबसे ज्यादा संक्रमण वाला जिला है। राँची जिले में कोरोना संक्रमण के कारण अबतक 82 मौतें दर्ज की जा चुकी है। जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार गुरुवार को 115 लोगों ने कोरोना वायरस के संक्रमण को मात देकर अस्पताल से घर भी लौटे हैं। जारी आंकड़े के अनुसार गुरुवार को राँची जिले में कोरोना संक्रमण से एक भी मौत दर्ज नहीं किया गया है, जो कि एक राहत वाली बात है।
कोविड-19 जांच के लिए स्पेशल ड्राइव में जांच के लिए 4080 लोगों ने जमा कराए सैंपल, 199 पॉजिटिव, 3878 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव
कोविड-19 जांच के लिए रांची में चलाए गए विशेष जांच अभियान में आज दिनांक 10 सितंबर 2020 को विभिन्न जांच केंद्रों में 4080 लोगों के सैंपल जांच के लिए जमा किए गए। कुल 4077 सैंपल की जांच की गई जिनमें 199 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव जबकि 3878 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई।
राँची जिला में बनाए गए विभिन्न जांच केंद्रों पर जमा लिए गए सैंपलों की संख्या निम्न हैं:
1.चान्हो- 367
- ज़िला स्कूल शहीद चौक- 211
- तरुण विकास मिडिल स्कूल, चुटिया- 62
- जगरनाथ क्लब, धुर्वा- 169
- डोरंडा कॉलेज- 151
- रेड क्रॉस मोरहाबादी- 436
- राम लखन यादव कॉलेज, कोकर- 85
- स्वागत बैंक्वेट हॉल, हरमू- 147
09.मांडर- 200
10.तमाड़- 181
11.अनगड़ा -265
12.सोनाहातू सीएचसी- 303 - बुनियादी स्कूल नामकुम- 145
14.अपग्रेडेड हाई स्कूल, पिठोरिया- 307 - नगड़ी – 153
- सिल्ली- 400
- लापुंग – 176
- होटवार जेल, खेलगांव- 322