सड़क दुर्घटना में 10 लोगों की मौत,एक दर्जन से ज्यादा घायल;उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद में बस और ट्रक की जोरदार टक्कर

झारखण्ड न्यूज,राँची।उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है. इस सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है. इतना ही नहीं 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. यह हादसा मुरादाबाद-आगरा हाईवे की बताई जा रही है. अभी तक की जानकारी में बताया गया है कि कोहरे के कारण यह हादसा हुआ है. थाना कुंदरकी इलाके के हुसैनपुर पुलिया पर थोड़ी देर पहले एक बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई है. जिसमें 10 लोगों की मौत हुई है और 15 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।बताया जा रहा है यूपी के मुरादाबाद जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. मुरादाबाद-आगरा हाइवे पर बस और ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई है. हादसा इतना भीषण था कि इसमें 10 यात्रियों की मौत हो गई है. इसके अलावा इस हादसे में 15 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे है।दिल दहला देने वाला ये हादसा थाना कुंदरकी इलाके के हुसैनपुर पुलिया पर हुआ है. हादसे की खबर के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है. हादसे की वजह घना कोहरा बताया जा रहा है. पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवा दिया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है।

सुबह क़रीब 8ः10 बजे हादसा हुआ। हादसे में 10 लोगों की मौत हुई है, 10-11 घायलों को अस्पताल भेजा गया है। मुख्यमंत्री ने घायलों के निशुल्क और समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं: राकेश कुमार, मुरादाबाद के ज़िलाधिकारी #Moradabad

error: Content is protected !!