गुमला:खेत में पटवन के दौरान करंट लगने से युवक की हुई मौत

गुमला।झारखण्ड के गुमला जिले के सदर थाना इलाके के सिलाफारी गांव में श्रवण साहू नाम के युवक की करंट लगने से मौत हो गई।बताया जाता है कि युवक खेत में धान रोपाई के लिए पंप लगाकर पटवन कर रहा था। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।

बताया गया कि जब युवक को करंट लगी तो उसके परिजन खेत में हल चला रहे थे।जब उन्होंने देखा की श्रवण करंट की चपेट में आ गया तो भाग कर उसके पास पहुंचे और उसे वहां से हटाया। उसके बाद उन्होंने श्रवण को उठाने की कोशिश की लेकिन उसके शरीर में कोई हलचल नहीं हो रही थी।आनन फानन में उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। युवक बसिया के केमटाटोली का रहने वाला था और अपने फूफा के घर में पिछले 4 वर्षों से रह रहा था। युवक की मौत के बाद परिजनों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।मामले की छानबीन कर रही है पुलिस।

error: Content is protected !!