दो बीबी और तीन बच्चों के बाप ने फेसबुक पर दोस्ती कर नाबालिग का यौन शोषण कर बनाया गर्भवती, हुआ गिरफ्तार

राँची। दो पत्नी और तीन बच्चों के पिता ने फेसबुक पर एक नाबालिग लड़की से दोस्ती किया और फिर नाबालिग लड़की के साथ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने लगा।नामकुम थाना क्षेत्र के रहने वाले शाइन खान उर्फ मो. शाकिब ने एक साल पहले फेसबुक के माध्यम से गोड्डा की रहने वाली नाबालिग से दोस्ती कर शारीरिक शोषण किया।नाबालिग की शिकायत पर आरोपी शाइन खान उर्फ मोहम्मद शाकिब को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में नाबालिग के बयान पर नामकुम थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। नाबालिग के अनुसार वह गोड्डा की रहने वाली है।

गिरफ्तार आरोपी

करीब डेढ़ साल पहले फेसबुक के माध्यम से शाकिब से दोस्ती हुई। एक साल पहले शाकिब ने फोन कर राँची बुलाया एवं मौलाना आजाद कालोनी ले गया। उसने शादी करने की बात कही जिसके बाद दोनों पति-पत्नी की तरह रहने लगे। इस दौरान शाकिब अकसर शारीरिक संबंध बनाता था।नाबालिग 6 माह पूर्व गर्भवती हो गई। इसी बीच नाबालिग को जानकारी मिली कि शाकिब पहले से शादीशुदा है एवं उसका बच्चा भी है। वहीं गिरफ्तार शाकिब पर कई अपराधिक मामले दर्ज है। नाबालिग से यौन शौषण का आरोपी मोहम्मद शाकिब पर पोस्को एक्ट के अलावा चैन छीनतई सहित अन्य अपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज है। पूर्व में जेल भी जा चुका है। शाकिब मूल रूप से मोजाहिद नगर हिंदपीढ़ी का रहने वाला है, एवं वर्तमान में मौलाना आजाद कालोनी में किराए के मकान में रह रहा था जहां से पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

error: Content is protected !!