पत्नी को साइकिल पर बैठाकर सब्जी बेचने जा रहे थे,अज्ञात वाहन ने कुचला,पति की मौत,पत्नी घायल

धनबाद।झारखण्ड के धनबाद जिले के बलियापुर-गोविंदपुर मुख्य सड़क मार्ग मोनपुर के पास सोमवार की सुबह सड़क दुर्घटना में सिन्दूरपुर पंचायत के कोड़ाहीर निवासी 67 वर्षीय दलगोविंद कुंभकार की मौत हो गई।वहीं, उसकी पत्नी मालती देवी गंभीर रूप से घायल हो गई।घायल मालती देवी का इलाज शहीद निर्मल महतो मेमोरियल अस्पताल, धनबाद में चल रहा है। मृतक का दो लड़का बाबूल कुंभकार एवं खगेन कुंभकार हैं।

बताया गया कि दलगोविंद कुंभकार साइकिल में अपनी पत्नी को बैठाकर और पीछे सब्जी लादकर अपने गांव कोड़ाहीर से प्रधानखंता में ट्रेन पकड़ने रेलवे स्टेशन जा रहा था।इसी बीच मोहनपुर मेहता होटल के पास अज्ञात वाहन की चपेट में दोनों आ गये।इस हादसे के बाद लोग दोनों पति-पत्नी को एंबुलेंस से धनबाद शहीद निर्मल महतो मेमोरियल अस्पताल ले जा रहे थे, इसी बीच रास्ते में ही दलगोविंद कुंभकार ने दम तोड़ दिया।वहीं पत्नी का इलाज चल रहा है।

error: Content is protected !!