राजनीति चमकाने के लिए सरयु राय झूठ बोल गए! राजभवन के चिट्ठी ने बतलाया सच।
…तो क्या जनता को भ्रमित करने के उद्देश्य से इस्तीफा देने के मामले में सरयू राय कह रहे थे झूठ
राँची: भाजपा से बगावत कर मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ चुनाव लड़ रहे सरयू राय क्या झूठ बोल रहे थे। जमशेदपुर पश्चिम से टिकट करने के बाद सरयू राय मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़े। इस दौरान वह लगातार यह कहते रहे कि उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। लेकिन बुधवार को अखबारों में सरयू राय के इस्तीफे को लेकर अखबारों में खबर छपी। खबर छपने के बाद राजभवन ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सरयू राय का मंत्रिपरिषद से त्यागपत्र प्राप्त नहीं हुआ है। त्यागपत्र का कोई मामला राजभवन में लंबित नहीं है।
तो क्या गुमराह कर रहे थे राय
सरयू राय लगातार कह रहे थे कि उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया है। लेकिन राजभवन की प्रेस विज्ञप्ति ने पूरे मामले में सत्य को उजागर किया है। जानकारों के मुताबिक , मंत्रिपरिषद से इस्तीफा सशरीर उपस्थित होकर दिया जाता है। राजभवन से वक़्त लेकर ही राय अपना इस्तीफा दे सकेंगे। सूत्रों के मुताबिक, सरयू राय ने गुरुवार को राजभवन से वक़्त लिया है। संभव है कि वह गुरुवार को अपना इस्तीफा दें।