ठंडा अंडा दिया तो ट्रैफिक पुलिस ने किया विरोध,दुकानदार औऱ पुलिस में मारपीट,पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार…

राँची।ठंडा अंडा देने पर एक ट्रैफिक पुलिस वाले और अंडा बेचने वाले में जमकर मारपीट हुई। बताया जाता है ठंडा अंडा देने पर ट्रैफिक पुलिस ने विरोध किया तो उनकी दुकानदार ने पिटाई करा दी। इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस आशीष कुमार ने अरगोड़ा थाना में तीन के विरुद्ध नामजद और अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है। दर्ज प्राथमिक अनुसार आशीष कुमार वर्तमान में यातायात थाना जगन्नाथपुर में प्रतिनियुक्त है। 26 दिसंबर की रात 9 बजे वे अरगोड़ा चौक के पास ड्रंक एंड ड्राइव की जांच कर रहे थे। रात करीब 9.40 बजे वे अरगोड़ा ट्रैफिक पोस्ट के पीछे अंडा खाने के लिए गए। अंडा बेच रहे लड़के ने उन्हें छिल कर अंडा दिया। अंडा ठंडा था। इसपर आशीष कुमार ने कहा कि अंडा ठंडा है। इसपर दुकानदार के भाई ने कहा कि खाना है तो खाइये नहीं तो जाइए। इस पर आशीष कुमार ने कहा कि तुम अपना अंडा रखो। इसपर दोनों में बहस होने लगी। दुकानदार के भाई ने पहले धक्का मुक्की शुरू किया। फिर उसने अपने चार पांच साथियों को बुला लिया और आशीष कुमार के साथ मारपीट करने लगा। मारपीट को देखते हुए वहां अरगोड़ा थाना की पुलिस पहुंच गई। इसके बाद उनमें से तीनों को पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों में रौशन यादव, बोला कुमार और राकेश कुमार यादव शामिल है। इनके साथ अन्य चार पांच लोग जो थे वह भाग निकले। पुलिस ने गिरफ्तार तीनों रौशन, भोला और राजेश को जेल भेज दिया है।