राँची के बड़ा तालाब में रुबिका पहाड़िन हत्याकांड को लेकर जल सत्याग्रह

राँची।झारखण्ड में महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार और साहिबगंज की आदिवासी युवती रुबिका पहाड़िन हत्याकांड के विरोध में हिंदू सामाजिक संगठनों ने शनिवार को राजधानी के बड़ा तालाब में दो घंटे का जल सत्याग्रह किया। सामाजिक कार्यकर्ता भैरव सिंह ने कहा कि राज्य में हर 4 घंटे में दुष्कर्म,3 घंटे में हत्या और 1 घंटे में छिनतई की घटना होती है।हमारी बेटी,बहन राज्य में सुरक्षित नहीं हैं।साहिबगंज की आदिवासी युवती रुबिका पहाड़िन की हत्या के गुनहगारों को जब तक कड़ी सजा नहीं दी जाती,तब तक जल सत्याग्रह आंदोलन चलता रहेगा। जल सत्याग्रह कर है लोगों ने अंधेर नगरी भ्रष्ट राज्य सरकार,आज टुकड़ो में हैं बहनें, मौज कर रही सरकार लिखी तख्तियां लेकर दो घंटे तालाब में खड़े रहे।