मेन रोड में उपद्रव मामला:पूर्व पार्षद संजू उर्फ सलाउद्दीन के विरुद्ध पुलिस के साथ धक्का मुक्की और भीड़ को उकसाने की प्राथमिकी दर्ज
–लोअर बाजार थाना के एएसआई ने दर्ज कराई प्राथमिकी,एक नामजद सहित 300 अज्ञात पर केस
–13 जून को गुदड़ी चौक के पास इमारत-ए-सरिया में नाजायज मजमा लगाने का आरोप
राँची। वार्ड 17 के पूर्व पार्षद संजू उर्फ सलाउद्दीन के विरुद्ध लोअर बाजार में 13 जून को पुलिस के साथ धक्का मुक्की करने, भीड़ को उकसाने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। लोअर बाजार थाना के एएसआई तारकेश्वर प्रसाद केशरी ने एक नामजद व 300 अज्ञात के विरुद्ध भादवि की धारा147,149,188,153,353,109,120बी और 298 के तहत मामला दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में आरोप है कि 13 जून को दिन में करीब 10.30 बजे पुलिस को सूचना मिली की लोअर बाजार थाना क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू होने के बाद भी कर्बला टैंक रोड के पास स्थित इमारत-ए-सरिया में करीब 300 की संख्या में लोग नाजायज मजमा लगा धार्मिक भावना को भड़काने का षडयंत्र कर रहे है। इसकी सूचना वरीय पुलिस अधिकारियों को दी गई और वहां पुलिस बल को भेजा गया। जैसे ही कर्बला टैंक रोड के पास स्थित इमारत-ए-सरिया में पुलिस पहुंची तो पाया कि 300 की संख्या में लोग नाजायज मजमा लगा प्रशासन के आदेश का उल्लंघन करते हुए धार्मिक विद्वेष फैलाने के लिए उन्मादी नारे लगा रहे है। भीड़ गुदड़ी चौक की ओर बढ़ रही थी। भीड़ में शामिल पूर्व वार्ड पार्षद संजू उर्फ सलाउद्दीन आगे बढ़ते हुए कह रहा था कि प्रशासन का मन बढ़ गया है। पुलिस ने भीड़ को रोकने की कोशिश की तो उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों के साथ धक्का मुक्की की और गुदड़ी चौक की ओर बढ़ गए। गुदड़ी चौक के पास उपद्रवियों ने हंगामा किया। इसकी वजह से विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो गई। जब अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया तब मामला शांत हुआ।