रामगढ़:मवेशी से टकराई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन,ढेड़ घंटे बाद अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई

रामगढ़।पूर्व मध्य रेलवे धनबाद रेल मंडल के बरकाकाना-कोडरमा रेल लाइन में गुरुवार को ट्रेन संख्या (22349) पटना-राँची वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन मवेशी से टकरा गई।टक्कर में वंदे भारत ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।टक्कर के कारण ट्रेन लगभग डेढ़ घंटे लेट से बरकाकाना जंक्शन पहुंची।घटना में किसी यात्री के हताहत होने की कोई सूचना नही है।मिली जानकारी के अनुसार, कुजू स्टेशन के पार करते ही लगभग 11.16 बजे पोल संख्या 123/ए के समीप रेलवे ट्रैक को पार कर रहा एक मवेशी वंदे भारत एक्सप्रेस से टकरा गया। जिसके बाद ट्रेन दुर्घटना स्थल पर खड़ी हो गई।टक्कर में ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।घटना के बाद ट्रेन लगभग (98 मिनट) डेढ़ घंटे लेट से 01.08 मिनट बजे बरकाकाना स्टेशन पहुंची जहां आवश्यक जांच के बाद ट्रेन 01.22 बजे बरकाकाना से अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई।

error: Content is protected !!