गुमला:अज्ञात अपराधियों ने युवक को मारी गोली,गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती,पुलिस छानबीन में जुटी है

गुमला।जिले के घाघरा खंभिया अंतर्गत कुबाटोली गांव में अज्ञात अपराधियों द्वारा एक 29 वर्षीय युवक को सीने में गोली मार दी। घटना गुरुवार देर शाम करीब 7:00 बजे की है।बताया जाता है कि घायल युवक का नाम जगनारायण गोप है और गांव में ही उसका किराना और साइकिल का दुकान है। साथ ही युवक प्रज्ञा केंद्र से जुड़कर पैसा निकासी का काम करता है। इधर गोली लगने के बाद आनन-फानन में घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों की देखरेख में उपचार जारी है। समाचार लिखे जाने तक घायल युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई थी। बताया जाता है कि शाम को वह अपने दुकान में बैठा था इसी क्रम में कुछ लोग मौके पर मोटरसाइकिल से पहुंचे और सीने पर गोली मारकर फरार हो गए।घटना की सूचना पर पुलिस मौके पहुँची।

error: Content is protected !!