Ranchi:एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के हेथु में अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति को मारी गोली,रिम्स में भर्ती

राँची।राजधानी राँची के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के हेथू में अज्ञात अपराधियों ने सुनील कच्छप नाम के व्यक्ति को बुधवार की रात करीब 8.30 बजे गोली मार दी।फिलहाल वे खतरे से बाहर है।उनके कंधे में गोली लगी है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की जाँच कर रही है।इधर एयरपोर्ट थाना प्रभारी रिम्स पहुंचे। रिम्स में सुनील का इलाज चल रहा है। वहां उसके परिजन भी पहुंचे हुए हैं। फिलहाल सुनील को गोली किसने और क्यों मारी इसका पता नहीं चल सका है।पुलिस उनके परिजनों से पूछताछ कर रही है।एएसपी हटिया भी रिम्स पहुंचे हुए हैं। सुनील के परिजनों से इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।

error: Content is protected !!