Ranchi:राजधानी में दो थाना क्षेत्र में अलग अलग जगहों पर दो अज्ञात शव मिला,पुलिस छानबीन में जुटी है।

राँची।राजधानी राँची में बुधवार को तीन किलोमीटर की दूरी पर दो शव मिलने से हड़कंप मच गया है। जहां राँची के लोअर बाजार इलाके में एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है। कांटा टोली चौक के समीप स्थित गुड़िया पेट्रोल पंप के सामने युवक का शव पड़ा था। इसकी सूचना मिलने के बाद लोअर बाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है।फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है। आशंका जताई जा रही है कि अत्यधिक नशा और ठंड से वजह से युवक की मौत हो गई होगी।

इधर, अपर बाजार में भी एक शव बरामद की गई है। लावारिस स्थिति में लाश पड़ी थी। इसकी सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा है। दोनों मामले में पुलिस शव की पहचान में जुट गई है।

error: Content is protected !!