घाघरा में दो पुलिस वाहनों में जबरदस्त भिड़ंत, आधा दर्जन जवान घायल

महुआडांड/घाघरा। गुमला जिला के घाघरा थाना क्षेत्र के आवरा ढलान के समीप दो पुलिस वाहन में भीषण टक्कर। दो पुलिस वाहनों के भिड़ंत में आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी हुए घायल।

कई की स्थिति चिंताजनक। पुलिस की खाली बस व पुलिस की ही बोलेरो में हुई है टक्कर। बोलेरो से महुआडांड़ के पुलिसकर्मी जा रहे थे गुमला की तरफ, वही सिमडेगा से खाली बस नेतरहाट अपने प्रशिक्षण में गए जवानों को लाने के लिए जा रही थी।इसी दौरान घटना घटी है।


सभी जवान महुआडांड़ बैंक के लिए कैश लाने लोहरदगा जा रहे थे।धर्मेंद्र सिंह हवलदार,तरसीम क्रेकेता चालक,हरीश प्रसाद जवान,शिवचंद्र हेमरोम,दीनबंधु महतो सभी आई आर बी के जवान थे।यह सभी जवान महुआडांड़ से लोहरदगा जा रहे थे। सभी जवान मेडिका राँची रेफर किया गया।

error: Content is protected !!