Jharkhand:खूँटी के मुरहू में मॉर्निंग वॉक कर रहे दो लोगों को अज्ञात वाहन ने कुचला दोनों की मौत,बाइक सवार युवक ने जेसीबी में मारी टक्कर हुई मौत..

खूँटी।जिले में आज रविवार को 2 अलग- अलग सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गयी।दो मृतक भाजपा कार्यकर्ता थे।दूसरी घटना जोजोहातू के पास हुई जहां बाईक सवार एक युवक ने जेसीबी को जोरदार टक्कर मारी, जिससे मौके पर ही मौत हो गयी।इधर, 2 भाजपा कार्यकर्ता की सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलने पर सांसद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

पहली घटना:
खूँटी-मुरहू पथ में पंजाबी कोठी के समीप हुई, जिसमें मोर्निंग वाॅक पर निकले 2 व्यक्तियों को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया।जिससे दोनों की मौत हो गयी। मृतकों में मुरहू निवासी मुन्नी साव (60 वर्ष) और दशरथ राम (55 वर्ष) शामिल हैं।दोनों भाजपा कार्यकर्ता थे।वहीं, दशरथ राम मुरहू हरिजन समाज के अध्यक्ष भी थे।मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह दोनों खूंटी- मुरहू पथ पर मोर्निंग वाॅक पर निकले थे. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने दोनों को टक्कर मारकर फरार हो गयी. टक्कर में दशरथ राम का मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, मुन्नी साव का सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी।घटना की जानकारी मिलने के बाद विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, विधायक प्रतिनिधि कांशीनाथ महतो सदर अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को वापस सौंप दी।

गम में डूबे मुरहू वासी:
मुरहू में एक साथ सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो जाने से पूरा मुरहूवासी गमगीन हो गये हैं. मुरहू में सभी लोग दुःख में डूब गये। दुर्घटना में 2 लोगों को खोने की बात मुरहूवासी स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं. मुन्नी साव और दशरथ राम के निधन पर केंद्रीय मंत्री सह खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा, स्थानीय विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार, विधायक प्रतिनिधि कांशीनाथ महतो, रामबिहारी साव, महेश चौधरी सहित अन्य लोगों ने शोक प्रकट किया है।

दूसरी घटना:
शनिवार की देर रात जोजोहातू के पास हुई, जिसमें एक बाईक सवार की टक्कर जेसीबी से हो गयी. जिसमें बाईक सवार बिचागुटू निवासी लेपो मुंडा (17 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, वह कल मारंगहादा बाजार से अपने घर वापस लौट रहा था. इस दौरान जेसीबी से उसकी टक्कर हो गयी. पुलिस ने आज उसके शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को वापस सौंप दी।

4 दिन में 9 लोगों की हुई मौत:
सड़क दुर्घटना में पिछले 4 दिन में 9 व्यक्तियों ने अपनी जान गंवायी है।गुरुवार की देर रात राँची-खूंटी मार्ग में हुटार चौक के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तपकरा निवासी विक्की साहू की मौत हो गयी थी. वहीं, शुक्रवार को खूंटी- मुरहू पथ में तेल टैंकर की चपेट में आने से कुंदी- बरटोली निवासी बिरसा हेम्ब्रम और लादू धान की मौत हो गयी थी. शुक्रवार को ही खूंटी- तमाड़ पथ में बाड़ी गांव के पास दो बाईक की टक्कर में दो व्यक्तियों की मौत हो गयी थी. जिसकी पहचान नहीं हो सकी थी. वहीं, किताहातू के पास एक अन्य सड़क दुर्घटना में कार की टक्कर में किताहातू निवासी कार्तिक स्वांसी की मौत हो गयी थी. वहीं, आज खूंटी-मुरहू रोड में मुरहू निवासी मुन्नी साव और दशरथ राम की मौत हो गयी।