#corona:रिम्स में भर्ती दो और कोविड मरीजों की मौत, राज्य में मृतकों की संख्या 51 हुई।

RIMS में भर्ती दो और कोविड मरीजों की मौत, राज्य में मृतकों की संख्या 51 हुई

राँची रिम्स के कोविड वार्ड में इलाजरत दो और कोरोना संक्रमितों ने रविवार को दम तोड़ दिया।इनको मिलाकर राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 51 हो गयी है।

रविवार को जिन दो लोगों की मौत हुई उनमें एक धनबाद व एक राँची के थे धनबाद निवासी की उम्र 68 साल और राँची निवासी की उम्र 65 साल थी।राँची वाले मरीज सुखदेवनगर के निवासी थे।

बैंककर्मी:राँची के हटिया एसबीआई ब्रांच में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है।पहले डिप्टी मैनेजर और अब अन्य चार कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बीते 17 जुलाई को सभी कर्मियों की सैंपलिंग हुई थी। संक्रमितों में दो कैश रोटेटर भी शामिल है. इन सबके पॉजिटिव आने के बाद एटीएम को भी सील कर दिया गया है।
वहीं मधुपुर में दो बैक कर्मी सहित तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. यहां एसबीआई मेन ब्रांच का एक सुरक्षा गार्ड व एक बैक कर्मी संक्रमित हैं. कोरोना पॉजिटिव मरीजों को कोविड केयर सेन्टर में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही एसबीआई मेन ब्रॉंच सील किया जाएगा।

बता दें 18 जुलाई शनिवार को मिले 289 नए कोरोना पॉजिटिव मिले थे।जिसमें से बोकारो (9), चतरा (17), धनबाद (14), देवघर (18) , दुमका (3), पूर्वी सिंहभूम (56), गढ़वा (5), गिरिडीह (23), गोड्डा (2), गुमला (9) , हजारीबाग (3), जामताड़ा (02), खुंटी (01), कोडरमा (12), लातेहार (24), लोहरदगा (02), पाकुड़ (03), पलामू (02), रामगढ़ (09), राँची (61), साहेबगंज (8), सरायकेला (1), सिमडेगा (2), पश्चिम सिंहभूम (3) शामिल है। कुल 289 और राज्य का आँकड़ा 5399 हो गया है।