गिरिडीह:नक्सलियों का उत्पात,विस्फोट कर उड़ाया दो मोबाइल टावर,इलाके में मोबाइल सेवा प्रभावित

गिरिडीह।झारखण्ड के जेल में बंद नक्सली प्रशांत बोस और उसकी पत्नी शीला मरांडी को जेल में बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया नहीं कराने के विरोध में भाकपा माओवादी 21 जनवरी से छह दिवसीय प्रतिरोध दिवस मना रहे हैं।इसी दौरान भाकपा माओवादियों ने राज्य के नक्सल प्रभावित गिरिडीह जिले में अपना उत्पात मचाया है।भाकपा माओवादियों ने शुक्रवार की देर रात जिले के पीरटांड थाना क्षेत्र के मधुबन और खुखरा थाना क्षेत्र के महुआटांड में विस्फोट कर जियो का दो मोबाइल टावर को उड़ा है। इससे इलाके में मोबाइल सेवा प्रभावित है।

भाकपा माओवादी ने 27 जनवरी को बिहार झारखण्ड बंद का किया ऐलान

नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने 27 जनवरी को बिहार झारखण्ड बंद का ऐलान किया है।बिहार-झारखण्ड स्पेशल एरिया कमेटी के द्वारा या बंद का ऐलान किया गया है. प्रशांत बोस और उनकी पत्नी शीला मरांडी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया नहीं कराने के विरोध में या बंद बुलाया गया है।

जेल में यातनाएं झेल रहे हैं प्रशांत बोस

भाकपा माओवादी संगठन द्वारा जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया था, कि पोलित ब्यूरो7 सदस्य प्रशांत बोस और केंद्रीय कमेटी सदस्य उनकी पत्नी शीला मरांडी, दोनों जीवन साथी है. ये दोनों कई गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. दोनों की गिरफ्तारी हुए करीब दो महीने हो गए हैं. तब से ही जेल में यातनाएं झेल रहे हैं, लेकिन सरकार की तरफ से दोनों को अब तक कोई बेहतर स्वास्थ्य सेवा सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है. इसके विरोध में 21 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक प्रतिरोध दिवस और 27 जनवरी को एकदिवसीय बिहार झारखण्ड बंद को सफल करें।

error: Content is protected !!