Breaking:हटिया राउरकेला रेलखंड में दो मालगाड़ी आमने सामने टक्कर,कुरकुरा रेलवे स्टेशन के समीप हुई है

सिमडेगा।झारखण्ड में सिमडेगा जिले से बड़ी खबर आ रही है।बताया जा रहा है कि हटिया राउरकेला रेलखंड स्थित कुरकुरा रेलवे स्टेशन के समीप दो मालगाड़ी आपस में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। दुर्घटना में नुकसान की जानकारी नहीं मिल पाई है। घटना देर रात 10 की बताई जा रही है। बताया गया कि कुरकुरा स्टेशन के लाइन नंबर तीन में राँची की ओर से एक मालगाड़ी आ रही थी इसी क्रम में राउरकेला की ओर से भी राँची जा रही एक मालगाड़ी सिग्नल तोड़ते हुए तीन नंबर लाइन में ही घुस गई और दोनों मालगाड़ी आमने-सामने टकरा गई। इधर घटना की जानकारी मिलते ही बानो रेलवे पुलिस और अधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना हो चुके हैं।वहीं बताया जा रहा है कि एक लोको पायलट गम्भीर रूप से घायल है।

error: Content is protected !!