बंगाल के मुर्शिदाबाद से राँची आई दो लड़कियां हुई लापता, सीआईडी से मामले का जांच का अनुरोध

–चाईल्ड राईट्स फाउन्डेशन राँची ने सीआईडी डीजी को लिखा पत्र, बताया एस्कॉर्ट सर्विसेस या मसाज पार्लर के काम के लिए लाया होगा आरोपियों ने, जांच की जरूरत

राँची।पश्चिम बंगाल से राँची आई दो बहनें लापता हो गई है। इस संबंध में चाईल्ड राईट्स फाउन्डेशन राँची के सचिव बैधनाथ कुमार ने अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) के डीजी अनुराग गुप्ता को पत्र देकर मामले की जांच कराने का आग्रह किया है।

सीआईडी को लिखे पत्र में बताया है कि बंगाल के मुर्शिदाबाद से 7 मार्च को दो लड़की लापता हो गई थी, इस संबंध में लड़की के परिजानों द्वारा बंगाल के मुर्शिदाबाद थाना में प्राथमिकी (संख्या-757/2024) भी दर्ज करवाया गया हैं। परिजानों द्वारा काफी खोजबिन के बाद उन्हें पता चला कि दोनों लड़की का लास्ट लोकेशन राँची रेलवे स्टेशन पर बताया जा रहा है। इस पर लड़की के माता-पिता ढूंढते हुए राँची के चुटिया थाना के थाना प्रभारी से सम्पर्क किए और सारी जानकारी देने पर थाना प्रभारी द्वारा लड़की को खोज-बिन के लिए सहयोग करने का बात कही गई। साथ हीं लड़की के माता-पिता द्वारा लड़की का की पूरी जानकारी भी उपलब्ध कराई गई।

आशंका दोनो को राँची लाकर गलत काम मे लगाया गया

सीआईडी को लिखे पत्र में बताया गया है की अंदेशा है कि दोनों लड़कियों को राँची के स्टेशन रोड में स्थित तथा होटलो में स्कॉट सर्विस एवं मसाज पार्लर के लिए लाया गया होगा। इस रैकेट के खिलाफ पूर्व में भी बरियातु थाना में प्राथमिकी (संख्या-279/23 दिनांक-05.07.2023) दर्ज कराया गया था। इसलिए मामले की गहनता से जांचकी जाए और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए

error: Content is protected !!