राजधानी के कोरोना हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी में सीआरपीएफ की दो कम्पनियों की हुई तैनाती

राँची। झारखण्ड की राजधानी राँची के कोरोना वायरस हॉटस्पॉट बने हिंदपीढ़ी इलाके में लॉकडाउन को सख्ती से लागू कराने और संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए मंगलवार को सीआरपीएफ की दो कंपनियां तैनात कर दी गयी है। सीआरपीएफ के जवानों ने पूरे इलाके में फ्लैगमार्च कर वहां की पूरी सुरक्षा संभाल ली। इस इलाके से किसी को कहीं भी आने-जाने की छूट नहीं दी जायेगी।

सीआरपीएफ के जिम्मे हिंदपीढ़ी कंटेन्मेंट ज़ोन की सुरक्षा व्यवस्था सौंप दी गई है। इसको लेकर डीसी राय महिमापत रे की अध्यक्षता में सीआरपीएफ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई थी। उपायुक्त के गोपनीय कार्यालय कक्ष में आयोजित इस बैठक के दौरान हिंदपीढ़ी के कमांड एंड कंट्रोल रूम के संचालन की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी गई थी. बैठक के दौरान सीआरपीएफ को जिला प्रशासन के प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों और कर्मियों से बेहतर समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया। ज्ञात हो कि हिंदपीढ़ी कंटेन्मेंट ज़ोन की सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जिम्मेवारी अब केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल को सौंप दी गई है।

error: Content is protected !!