30 से अधिक थार गाड़ियों को कोलकाता में बेचने वाला गिरोह के सरगना सहित दो गिरफ्तार…ढेड़ लाख में थार जीप बेच देता था…

–ट्रैवल एजेंसी से बिना ड्राइवर की थार गाड़ी लेते है और उसे कोलकाता में मात्र 1.5 लाख में देते थे बेच, गिरोह के सरगना सहित दो गिरफ्तार, 30 से अधिक थार गाड़ियों को कोलकाता में बेच चुका है गिरोह 

— पोटका से एयरपोर्ट थाना की पुलिस ने किया गिरफ्तार, लखनऊ से लेकर भागे दो थार गाड़ियों को पुलिस ने किया जब्त, राँची से लेकर भागे थार गाड़ी को इन लोगो ने दिया बेच

राँची।एयरपोर्ट थाना की पुलिस ने एक थार गाड़ी किराए पर लेकर उसे कोलकाता में ले जाकर बेचने वाले बड़े गिरोह का भांडा फोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सरगना में तूफान मंडल और राहुल रंजन शामिल है। राहुल रंजन बिहार के मोकामा का रहने वाला है वहीं तूफ़ान मंडल महुलडीहा कोवाली जमशेदपुर का रहने वाला है। इन लोगो के पास से पुलिस ने दो थार गाड़ी भी एयरपोर्ट थाना की पुलिस ने बरामद किया है। जिसे इन लोगो ने लखनऊ से भाड़े पर लिया था और उसे बेचने के लिए बनारस होते हुए कोलकाता जा रहे थे। डीएसपी हटिया राजा कुमार मित्रा के नेतृत्व में बनी टीम को जानकारी मिली थी कि गिरोह के सदस्य चोरी की दो थार गाड़ी को लेकर ये कोलकाता बेचने के लिए जा रहे है। कोलकाता जाने के दौरान इनके पोटका में रूकने की सूचना पुलिस को मिली थी। इसी सूचना पर एयरपोर्ट थाना प्रभारी आनंद प्रकाश ने पुलिस बल के साथ वहां रेड किया और दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद दोनों ने पुलिस के समक्ष चौकाने वाले खुलासे किए है। अबतक इन लोगो ने 30 से 40 थार गाड़ियों को भाड़े पर देश के अलग अलग राज्यों से लेकर कोलकाता में ले जाकर मात्र डेढ़ से दो लाख रुपए में ही बेच चुके है। राँची से इन लोगो ने बिना ड्राइवर के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र स्थित ट्रैवल एजेंसी गोप ट्रांसपोर्ट से 15 सितंबर को बिना ड्राइवर की गाड़ी किराए पर ली थी। उसे कोलकाता ले जाकर इन लोगो ने मात्र डेढ़ लाख रुपए में ही बेच दिया। पुलिस उस थार गाड़ी को अभी बरामद नहीं कर सकी है। उक्त गाड़ी को इन लोगो ने कहा बेचा है इसके लिए पुलिस इन दोनों को जल्द रिमांड पर लेगी।

22 सितंबर को गोप ट्रैवल्स के संचालक करुण गोप ने दर्ज कराई थी प्राथमिकी

गाड़ी चोरी होने के बाद गोप ट्रैवल्स एजेंसी के संचालक करुण गोप ने एयरपोर्ट थाना में 22 सितंबर को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। दर्ज प्राथमिकी में बताया था कि इनमें से एक गिरफ्तार राहुल रंजन ने 14 सितंबर को फोन कर बिना ड्राइवर वाली गाड़ी बुक कराया था। 15 सितंबर 3500 रुपए एडवांस देने के बाद स्टेशन रोड स्थित पंजाबी ढाबा के पास ले ये गाड़ी लेकर निकले थे। लेकिन गाड़ी को वापस नहीं किया था। इसके बाद फिर इन लोगो ने तुरंत 19 सितंबर को एक और गाड़ी बुक करने की कोशिश की। लेकिन ट्रैवल एजेंसी ने उनके आधार कार्ड को देख पहचान लिया कि इन लोगो ने पहले गाड़ी लेकर फ्रॉड किया है। इसके बाद गाड़ी लेने के लिए जो लकड़ा आया था वह भाग गया था। इसके बाद ट्रैवल एजेंसी के संचालक

जमशेदपुर के उलीडीह से 12 गाड़ियों के किराए पर लेकर बेच चुके है

पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि इस गिरोह ने जमशेदपुर के उलीडीह से 12 गाड़िया किराए पर लेकर कोलकाता में बेचा है। इन लोगो ने उलीडीह में लोगो को यह कह गाड़िया ली की उसे अच्छी कंपनी में भाड़े पर लगवा देंगे। इसके बाद ये गाड़ी लेकर फरार हो गए और उन्हें कोलकाता में ले जाकर बेच दिया। इस मामले में उलीडीह थाने में जुलाई 2023 में प्राथमिकी भी दर्ज हुई थी।

तूफान मंडल कोलकाता में करता है गाड़ियों की सेटिंग

गिरफ्तारी के बाद तूफान मंडल ने पुलिस को बताया कि वह कोलकाता में लंबे समय से आना जाना कर रहा है। उसे पता है कि कहां नई गाडिय़ां चोरी की बिकती है। उसने बताया कि एक गाड़ी के बदले उन्हें मात्र डेढ़ से दो लाख मिलते थे। कोलकाता में सभी गाड़ियों का फर्जी नया कागजात तैयार कर लिया जाता है। फिर उसे दूसरों को बेच दिया जाता है।

Ranchi:ट्रैवल एजेंसी से बिना ड्राइवर की गाड़ी ली और बेचने जा रहे थे कोलकाता,दो गिरफ्तार…