सिमडेगा:नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म,दो आरोपी गिरफ्तार

सिमडेगा।झारखण्ड के सिमडेगा में सदर थाना क्षेत्र के एक नाबालिग युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के तीन आरोपियों में से पुलिस ने दो आरोपी को शनिवार की दोपहर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है । जबकि एक आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। बताया गया कि अमन तिर्की अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया।महिला थाना प्रभारी कविता मंडल ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर बाद एक बाइक में दो युवक एक युवती के घर पहुंचे।साथ ही युवती से उसके पिता के बारे में पूछते हुए कहा कि तुम्हारे पिता कहा हैं।उनसे बकाया पैसा लेना है। इसी बीच युवती बताया कि उनके पिता बाजार सब्जी लेने गए हैं।तभी दोनों आरोपी युवती को बाइक में बैठा कर अपने साथ पाकरटांड़ थाना के कुरुसकेला के अम्बाटोली गांव ले गए । यहां पर आरोपियों ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।शुक्रवार की देर रात युवती किसी तरह जान बचा कर वहां से भागकर किसी दूसरे के घर पहुंची और उस घर की महिला से फोन लेकर अपने पिता को घटना की जानकारी दी।सूचना मिलते ही युवती के पिता गांव पहुंच कर बेटी को लेकर महिला थाना गए और घटना की जानकारी दी।इस पर महिला थाना प्रभारी ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।अमन तिर्की के साथ उसका एक नाबालिग दोस्त भी शामिल है।महिला थाना प्रभारी ने बताया कि अमन को मंडल कारा भेजा जा रहा है।जबकि उसके एक साथी को बाल सुधार गृह भेजा गया।दूसरी ओर पीड़िता को मेडिकल चेकअप के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
रिपोर्ट:विकास साहू

error: Content is protected !!