बस के ओवरटेक के करने के दौरान अनियंत्रित होकर ट्रेक्टर पलटा,5 मजदूर घायल

 

राँची।जिले के टाटीसिलवे थाना क्षेत्र अंतर्गत डेयरी फार्म के समीप ट्रेक्टर के पलटने से उसमें सवार पांच मजदूर घायल हो गए। सभी को रिम्स में भर्ती कराया गया है। जहां दो मजदूर की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार बीकेपी इंफ्रा कंपनी देवघर का राँची में काम चल रहा है।कंपनी के साइड से ट्रेक्टर मिक्स ड्राई कंक्रीट लेकर स्वर्णरेखा नदी के पास आ रहा था। इसी क्रम में डेयरी फार्म के समीप राँची की ओर से आ रहे बस ने ओवरटेक किया जिसके वजह से ट्रेक्टर अनियंत्रित हो गया एवं सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गया।ट्रेक्टर में नो मजदूर एवं चालक सवार थे। चालक ने कूदकर जान बचाई।वहीं ट्रेक्टर के पलटने।से कांक्रीट में दबने से पांच मजदूर घायल हो गए।मौके पर पहुंचे नामकुम थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ब्रह्मदेव प्रसाद ने पीसीआर की सहायता से सभी को अस्पताल भिजवाया।

error: Content is protected !!