Ranchi:ओवरटेक में तीन गाड़ियां आपस में टक्कर,कई घायल हो गए..

राँची।राजधानी में बढ़ते ठंड के साथ ही दुर्घटनाओं में भी तेजी आ गयी है।बूटी मोड़ के शिवाजी नगर गेट के सामने गुरुवार की सुबह 6:00 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया है।इस सड़क हादसे में 2 बसें और एक टैंकर आपस में टकरा गये. इस स़ड़क हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त हुई बसों में से एक बस पटना से आ रही थी. इसी बस में बैठे ज्यादा यात्रियों के घायल होने की सूचना है।

मिली जानकारी के अनुसार ओवरटेक करने के क्रम में यह सड़क हादसा हुआ है।सड़क पर मौजूद लोगों की सहायता मे घायलों को अस्पताल भेजा गया है. मौके पर मौजूद कुछ लोगों से बात करने पर उन्होंने बताया कि हादसे और टक्कर की आवाज इतनी ज्यादा थी कि ठोड़ी देर तक तो कुछ भी समझ हीं नहीं आया कि मामला क्या है।

error: Content is protected !!