#BigBreaking: मुंबई राजस्थान से गढ़वा लौटे कोरोना के तीन संदिग्ध मरीजों को जांच के लिए भेजा गया
अमित कुमार सिंह, गढ़वा: गढ़वा जिला अंतर्गत डंडई प्रखंड के विभिन्न गांवों से अभी तक 3 लोगों को कोरोना वायरस की जांच के लिए मेराल तथा गढ़वा सदर अस्पताल में भेजा गया है। पहला मरीज प्रखण्ड के रारो गांव निवासी संतोष कुमार सिंह उम्र 29 पिता रामवृक्ष सिंह जो कल ही मुंबई से लौटा था और उसे हल्का सर्दी जैसा लक्षण दिखाई दिया। जिस पर मुखिया पंकज विश्वकर्मा ने फौरन इसकी सूचना मेडिकल टीम को दी। दूसरा प्रदीप कुमार रवि उम्र 23 पिता चीनू राम जो डंडई का निवासी है यह राजस्थान से लौटा है।तीसरा लुसुद भुइया उम्र 55 पिता कतरन भुइया जो की सोनेहरा गांव का निवासी है।
सभी लोगो को शक के आधार पर डंडई के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमुद रंजन की मेडिकल टीम तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उरांव एवं पुलिस की टीम ने फौरन तत्परता दिखाते हुए सभी लोगो को एंबुलेंस से जांच के लिए सदर अस्पताल गढ़वा में भेज दिया।वहीं थाना प्रभारी गोपाल शर्मा ने कहा कि इस तरह से बाहर से आने वाले लोगों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अगर इन लोगो को निगेटिव पाया गया तो फिर भी सभी लोगों की निगरानी में रखा जाएगा।