गढ़वा के श्री बंशीधरनगर में तीनों गेस्ट हाऊस को क्वॉरेंटाईन बनाया गया

अमित कुमार, श्री बंशीधरनगर। अनुमंडल मुख्यालय के आस पास प्रशासन कोरोना जैसे वैश्विक महामारी की चुनौती से निपटने के लिये 14 अप्रैल तक किये गये लॉकडाउन को लेकर पूरी तरह से कमर कस लिया है। एसडीओ कमलेश्वर नारायण ने श्री बंशीधर नगर अनुमंडल मुख्यालय के तीन होटलों का अधिग्रहण कर लिया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को पूरी तरह से एलर्ट रहने का निर्देश दिया है।इस संबंध में एसडीओ कमलेश्वर नारायण ने बताया कि अनुमंडल मुख्यालय के तीन गेस्ट हाऊस विश्वनाथ पैलेस, अनिकेत पैलेस एवं सत्य किरण का अधिग्रहण किया गया है। तीनों गेस्ट हाउस के संचालकों को गेस्ट हाऊस को पूरी तरह से सेनिटाईज करने का निर्देश दिया गया है।

उन्होंने बताया कि तीनों गेस्ट हाऊस को क्वॉरेंटाईन बनाया गया है। जिसमें कोरोना के संदिग्ध मरीजों को रखा जायेगा। एसडीओ ने बताया कि अनुमंडल अस्पताल प्रबंधन को भी पूरी तरह से एलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। जिससे कि ससमय महामारी से निपटा जा सके।उन्होंने श्री बंशीधर नगर अनुमंडलवासियों से लॉकडाउन एवं निषेधाज्ञा का अनुपालन करने की अपील की है। एसडीओ ने अनुमंडलवासियों से कहा है कि सभी लोग अपने अपने घरों में रहकर पुलिस प्रशासन को सहयोग करें। बेवजह रोड पर न निकलें। जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें। उन्होंने कहा कि बिना काम के रोड पर निकलने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।