Jharkhand:गुवा के कारो नदी में नहाने के दौरान तीन डूबे,दो को बचाया गया,एक लापता है

चाईबासा/गुवा।गुवा के बोकना स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास कारो नदी में नहाने गए आशीर्वाद इंटरप्राइजेज के संस्थापक सह समाजसेवी स्व. हरिओम झा का पुत्र व दामाद समेत तीन युवक नदी में डूब गए। इनमें से हरिओम झा का पुत्र और चालक किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाल लिये गये। उनका दामाद अभी तक लापता है। संभावना जतायी जा रही है कि वो नदी के बहाव में बह गया है।

घटना शुक्रवार शाम की है।बताया जा रहा है कि गुवा निवासी स्व. हरिओम झा का पुत्र शुभम झा (25 वर्ष), दामाद अमन मिश्रा (35 वर्ष) और एक गाड़ी चालक तथा उसका एक दोस्त गुवा के बोकना स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास कारो नदी शाम में गये थे। शुभम, अमन और चालक दोस्त करो नदी में नहाने के लिए उतर गये। फिसलन और गड्ढे की वजह से संतुलन बिगड़ गया और तीनों नदी में डूबने लगे।

यह देख नदी के किनारे खड़े चालक के दोस्त ने किसी तरह दो युवक शुभम झा एवं गाड़ी चालक को खींच कर निकाला। इसके बाद अमन मिश्रा की खोज शुरू की गयी मगर उसका पता नहीं चल पाया। इसके बाद घटना की जानकारी युवकों ने अपने घर वालों को दी। घर वालों ने स्थानीय प्रशासन को दी जहां प्रशासन ने पूरे दलबल के साथ लापता युवक की खोजबीन जारी है। खबर लिखे जाने तक अमन मिश्रा का पता नहीं चल पाया है। इस घटना को लेकर पूरा गुवा शोक में डूबा हुआ है।

सभी लोग प्रार्थना कर रहे हैं कि लापता अमन मिश्रा जिदा मिल जाए। यहां बता दें कि आशीर्वाद इंटरप्राइजेज के संस्थापक रहे हरीओम झा की मौत संदेहास्पद परिस्थिति में कोलकाता में हुई थी। अब उनके दामाद के नदी में बह जाने से गुवावासी शोक में डूब गये हैं।अंधेरा होने के कारण पता नहीं चल पाया है।