विष्णु गली गोलीकांड:राँची पुलिस के हत्थे चढ़ा तीन अपराधी,पुलिस पूछताछ में किया कई खुलासा…

राँची।राजधानी राँची में दिनांक 21.10.2022 को डेलीमार्केट थाना क्षेत्र अंतर्गत विष्णु गली स्थित मंगलम प्लाईवुड दुकान में दो अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा फायरिंग की घटना घटी थी।इस घटना में दुकान के अन्दर बैठे प्लाईवुड कारोबारी सौरभ साबू के बायें हाथ में गोली लगी थी। इस संबंध में सौरभ साबू के फर्दबयान के आधार पर 02 अज्ञात के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया था। कांड के उद्भेदन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक,राँची के द्वारा एक विशेष टीम का गठन पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा निर्देश एवं पुलिस उपाधीक्षक, कोतवाली के नेतृत्व में किया गया। गठित टीम के द्वारा अनुसंधान के क्रम में कांड में संलिप्त तीन अभियुक्तों को बंगाल एवं राँची से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तो से पूछताछ में सभी अभियुक्तों ने अपना अपराध स्वीकार किया। गिरफ्तार अभियुक्त अमन कुमार उर्फ गुड्डु द्वारा बताया गया कि उनका जान पहचान डेलीमार्केट स्थित मंगलम प्लाईवुड दुकान के मालिक संजय चौधरी से करीब एक-डेढ़ साल पूर्व से था।अमन कुमार उर्फ गुड्डु के द्वारा संजय चौधरी को पैसा दुगुना करने का प्लान बताया। इस पर संजय चौधरी इनके बातों पर विश्वास किया। अमन कुमार उर्फ गुड्डु के द्वारा घटना के दिन नगद 15 लाख रुपया संजय चौधरी को लाने बोला और इसके बदले उसके खाता में आधा घण्टा के अन्दर आर०टी०जी०एस० के माध्यम से डबल पैसा भेजने का बात तय हुआ। बात तय होने के बाद अमन कुमार उर्फ गुड्ड् के द्वारा अपने कुछ दोस्तों के साथ उक्त पैसा को लूटने का प्लान बनाया। दिनांक 21.10.2022 को 11.30 बजे सुबह में सौरभ साबू के द्वारा एक बैग में 13 लाख रुपया लेकर विष्णु गली स्थित मंगलम प्लाईवुड दुकान आया। उस समय दुकान में विष्णु चौधरी मौजूद थे। जैसे ही सौरभ साबू बैग लेकर दुकान के अन्दर घुसा तो रेकी कर रहे अपराधियों के द्वारा इसकी सूचना अपने अन्य दोस्तों को दी गई। सूचना मिलते ही अमन कुमार उर्फ गुड्डु अब्दुल नबी सैय्यद एवं अन्य अपराधी दुकान के अन्दर घुसा और पैसे के बारे में पूछ-ताछ करने लगा। विष्णु चौधरी एवं सौरभ साबू के द्वारा बैग में रखा 13 लाख रुपया उक्त तीनों को दिखाया और वादे के अनुसार डबल पैसा उनके खाते में आर०टी०जी०एस० के माध्यम से भेजने को बोला। उसी वक्त पीछे से अन्य अपरकाधकर्मी भी उसी दुकान में आ गया। उसके आते ही अपराधियों के द्वारा विष्णु चौधरी और सौरभ साबू से पैसा भरा बैग मांगने लगा। नहीं देने पर गोली मारने की धमकी देते हुये रुपया भरा बैग छिनने लगा। विष्णु एवं सौरभ द्वारा विरोध करने पर अपराधियों के द्वारा अपने पास रखे पिस्टल से फायरिंग कर दिया। इसी क्रम में सौरभ के बाये हाथ में गोली लगी परन्तु अपराधीगण रुपया वाला बैग लेकर भाग नही पाये हल्ला होने पर अपराधी मोटरसाईकिल से बड़ा तालाब की ओर भाग गये। सौरभ साबू के द्वारा उसी दिन उक्त पैसों को अपने स्टाफ के माध्यम से बैंक में जमा करा दिया गया। इस कांड में शामिल अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम

1.चंदन दास उम्र करीब 26 वर्ष पे0 सूर्यनाथ दास वर्तमान पता चुटिया, पावर हाउस, कृष्णापुरी नियर छठ तालाब थाना-चुटिया जिला-राँची ( प्रकाश चौधरी के घर में भाड़ेदार) स्थाई पता-16/A कैलाशचंद्र चटर्जी लेन सिरीरामपुर थाना-सिरीरामपुर जिला हुगली राज्य-पश्चिम बंगाल ।

2.अमन कुमार उर्फ गुड्डु उम्र करीब 32 वर्ष पे0- सतीश कुमार सिन्हा वर्तमान पता -कटहल मोड़ नियर मेकॉन कॉलोनी थाना नगड़ी, राँची स्थाई पता-04 नं0 बेरमो पो0-जरीडीह बाजार थान-गाँधीनगर, बोकारो।

3.अब्दुल नबी सैय्यद उम्र 22 वर्ष पे0-सैय्यद अब्दुल हबाब सा0-35 चाँद मंजिल नियर ओल्ड कांके थाना, बाजारटाँड़, थाना कांके जिला राँची ।

बरामद सामानों की सूची

1.घटना में अपराधियों द्वारा प्रयुक्त होण्डा कंपनी का एक मोटरसाईकिल ।

2.घटना में अपराधियों द्वारा प्रयुक्त हरा काला रंग का रंगीन हैलमेट ।

3.घटना में अपराधियों द्वारा प्रयुक्त 03 मोबाईल ।

गठित छापामारी दल:

(1)श्री प्रकाश सोय, पुलिस उपाधीक्षक, कोतवाली, राँची । (2)आलोक कुमार सिंह, पु०नि० सह थाना प्रभारी, डेलीमार्केट थाना, राँची।

(3)विनय कुमार सिंह, पु०नि०सह थाना प्रभारी, हिन्दपीढ़ी थाना, राँची ।

(4)शैलेश प्रसाद, पु०नि०सह थाना प्रभारी कोतवाली थाना, राँची ।

(5)सुमीत कुमार भगत, पु0अ0नि0 डेलीमार्केट थाना, राँची।

(6)संदीप कुमार, पु०अ०नि० डेलीमार्केट थाना, राँची ।

(7)शाह फैजल, स०अ०नि० क्यु०आर०टी० टीम एवं अन्य।

(8)अनील कुमार यादव, पु०अ०नि० डेलीमार्केट थाना, राँची ।

(9)धीरज कुमार, पुण्अ०नि० पण्डरी ओ०पी०, राँची।