रातू में पीसीआर वैन पर हमला कर तोड़फोड़ के मामले में मुख्य आरोपी समेत तीन गिरफ्तार

राँची। जिला के रातू थाना क्षेत्र के परहेपाठ गांव में 15 मई की शाम पीसीसआर 29 में हमला और पथराव कर तोड़-फोड़ करने के आरोप में मुख्य आरोपी अनवर अली, पिता मो. अली समेत अन्य दो को रातू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकी अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रातू पुलिस द्वारा लगातार छापामारी जारी है । गौरतलब हो कि 15 मई को रातू के परहेपाठ में अनवर अली के आवास में लोकडाउन का उल्लंघन कर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसकी सुचना पाकर रातू थाना प्रभारी के निर्देशानुसार पीसीआर 29 की टीम वंहा पहुंची थी। तभी गांव के दर्जनों महिला-पुरुषों ने लाठी-डंडे से पीसीआर वाहन और जवानों पर हमला कर दिया था।

error: Content is protected !!