राँची के चुटिया में भव्य और शांतिपूर्ण तरीके से निकली फाग डोल जतरा,हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए

राँची।राजधानी राँची के प्राचीन नगरी चुटिया में ऐतिहासिक फाग डोल जतरा प्राचीन श्री राम मंदिर चुटिया के डोल जतरा मैदान से धूमधाम से गाजे बाजे के साथ बुधवार को निकली।ज्ञात हो कि प्राचीन काल से ही चुटिया में होली के दिन ही दूसरे पहर में डोल जतरा का आयोजन होते रहा है सबसे पहले श्री राम मंदिर से भगवान श्री राम सीता जी और लखन जी की विग्रह को डोली में रख कर डोल जतरा मैदान के चबूतरा मे रखा जाता है। नगर कि जनता वस्त्र धारण कर पहले भगवान को अबीर गुलाल लगाकर फिर आपस में गुलाल लगाते है यहां मेला लगती है ।फिर नीचे चुटिया के पुराने मंदिरों के भगवान के विग्रहो को डोली मे रख मेला स्थल पर आते हैं।जहां श्री राम मंदिर के डोल की परिक्रमा कर सभी डोल चुटिया मेन रोड से होकर नाचते गाते महादेव मंडा लोअर चुटिया तक जाती है रास्ते में सभी घरों से आरती उतारते है और भगवान के दर्शन के लिए हजारों लोग रास्ते में रहते है।फाग डोल मेला आयोजन समिति के विजय कुमार साहू पूर्व पार्षद,विजय तिर्की पूर्व पार्षद एवम सभी सदस्य शांति पूर्वक मेला तथा डोलयात्रा सम्पन्न होने पर नगरी जनता को बधाई दी।

error: Content is protected !!