Ranchi:पूजा-अर्चना के साथ शुरू हुआ जगन्नाथपुर मंदिर के रथ निर्माण का कार्य,एक महीने में तैयार होगा ऐतिहासिक रथ

राँची।ऐतिहासिक रथ निर्माण को लेकर गुरुवार को जगन्नाथपुर मंदिर न्यास समिति द्वारा मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूरी से रथ निर्माण को पहुंचे कलाकारों ने लोगों को निर्माण से जुड़े तकनीकी पहलुओं तथा समय सीमा से अवगत कराया। साथ ही रथ निर्माण की लागत व रखरखाव से संबंधित विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में विशेष रूप से पहुंचे रामकृष्ण मिशन तुपुदाना के सचिव स्वामी सत्संगानंद ने पूजा अर्चना कर रथ निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। स्वामी जी ने मिशन की ओर से रथ निर्माण में लकड़ी देकर सहयोग करने की इच्छा व्यक्त की।

वहीं बैठक में उपस्थित हीनू टिम्बर्स के संचालक उपेंद्र शर्मा ने भी लकड़ी देकर सहयोग करने की बात कही। बैठक में उज्जवल हार्डवेयर के संचालक अरुण कुमार गुप्ता ने मंदिर के रंग रोगन के समस्त सामग्री उपलब्ध कराने की बात कही। वहीं एचईसी के निदेशक विपणन डॉ राणा एस चक्रवर्ती ने आर्थिक सहयोग की बात कही। मौके पर मंदिर समिति के सचिव रणेंद्र कुमार ने सभी भक्तों का बैठक में अभिनंदन करते हुए उनके अपार सहयोग के लिए तहे दिल से धन्यवाद दिया। सचिव ने सभी भक्तों से पारदर्शी रूप से सहयोग कर मेला को सफल बनाने की अपील की। बैठक में उपस्थित पार्षद आनंद मूर्ति ने मंदिर के विकास के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। बैठक में मंदिर के प्रथम सेवक उपाध्यक्ष ठाकुर नवीन नाथ शाहदेव ने सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए इस वर्ष के रथ मेला को ऐतिहासिक रूप देने का आह्वान किया। बैठक में मंदिर समिति के सचिव रणेंद्र कुमार,उपाध्यक्ष रमन कुमार झा, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार,सदस्य डॉ सुहाष तेतरवे, डॉ अनिल कुमार मिश्रा,विनोद सिन्हा,एस के मिश्रा,राजीव रंजन मिश्रा,मारवाड़ी सहायक समिति के सदस्य सहित सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!