Ranchi:धर्मान्तरण को लेकर केदल पंचायत के मुखिया के नेतृत्व में बैठक हुई,धर्मांतरण कराने वाले के खिलाफ एकजुट हुए ग्रामीण।

राँची।राजधानी राँची से सटा गांव मेसरा में इन दिनों धर्मांतरण को लेकर लोगों में काफी नाराजगी है।आज धर्मान्तरण को लेकर केदल पंचायत के मुखिया के नेतृत्व में एक बैठक की गई।धर्मांतरण करानेवाले के खिलाफ एकजुट हुए ग्रामीण।बताया जा रहा है कि केदल पंचायत मे कुछ महीनों से धर्मांतरण का कार्य गुप्त रूप से चल रही हैं और आदिवासियों का धर्मांतरण कराया जा रहा हैं।वहीं आदिवासी समाज को बड़ा नुक़सान पहुँचाने वाला है।ये बाते आज पंचायत में कहीं गई।ग्रामीणों के ने बताया कि धर्मांतरण कराने वाले आदिवासी समाज के लोगो को लालच देकर और बहला फुसला कर अपना धर्म मनवाना चाहते हैं एंवम भोलेभाले आदिवासियों को देशहीन करना चाहते हैं।ऐसे मे गांव वाले बहुत दिनो से चुपके चुपके धर्मांतरण कार्य विधि जो चल रही थी उसे रोकने का भी प्रयास किए थे।परंतु स्थान बदल- बदल के या कुछ दिन छोड -छोड़ के ऐसे समय गांव प्रवेश करते थे।जब रात को सोने का समय होता था अवाज भी डराने की तरह निकाला जाता था।इससे परेशान ग्रामीण अपने धर्म को बचाने का संकल्प लिए और एकजुट हो के अपने हिन्दू सांस्कृति आदिवासी समाज को बचाने निकले और बैठक कर लोगो को जागरूक रहने का आग्रह किया गया! इस बैठक मे उपस्थित केदल पंचायत मुखिया श्रीमती सोहद्रा देवी, केदल पंचायत सदस्य गणेश्वर नारायण, लक्ष्मण माह्तो, बिरसा उराँव, रूपेश महतो ,शिवलाल महतो,महादेव करमाली, दिपेश सिंह,बिनोद महतो,साहेबराम महतो, एंवम ग्रामीण उपस्थित हुए।वहीं ग्रामीणों में धर्मान्तरण को लेकर काफी नाराजगी है।सरकार की मांग की है कि इसे रोकने के लिए कड़ा कदम उठाएं।

error: Content is protected !!