पाकुड़:ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक ने अपनी नाबालिग शिष्या को भगा ले गया,नाबालिग छात्रा के पिता ने मामला दर्ज कराया,पुलिस कार्रवाई में जुटी है
पाकुड़।झारखण्ड के पाकुड़ जिले के महेशपुर के एक गांव से कागजपुर गांव निवासी आस मोहम्मद शेख ने शादी का प्रलोभन देकर अपनी ही शिष्या का अपहरण कर लिया। घटना 16 मार्च की है।बताया जा रहा है कि आस मोहम्मद किशोरी को ट्यूशन पढ़ाया करता था। पीड़िता के पिता ने रविवार की देर शाम आस मोहम्मद शेख तथा उनके बड़े भाई मोहम्मद अली के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है। पीड़िता के पिता ने बताया कि 16 मार्च की रात लगभग नौ बजे अपनी पत्नी और बच्चों के साथ खाना खाकर सो गया था। रात करीब एक बजे उसकी छोटी बेटी ने बताया कि उसकी बड़ी बहन अपने कमरे से गायब है।परिजनों ने घर में खोजबीन शुरू की।सगे-संबंधी के यहां भी पता लगाया गया। खोजबीन के क्रम में ग्रामीणों ने बताया कि कागजपुर के आस मोहम्मद शेख ने शादी की नीयत से उसकी लड़की को भगा ले गया है। पीड़िता के पिता ने बताया कि आस मोहम्मद शेख उसकी लड़की को ट्यूशन पढ़ाता था। लड़की अपने साथ घर का मोबाइल ले गई है।आरोपी आस मोहम्मद के मोबाइल पर कई बार फोन लगाया लेकिन मोबाइल स्विच आफ आ रहा है।वहीं आस मोहम्मद शेख के घर पहुंचने पर उनके पिता मोनी शेख तथा भाई मोहम्मद अली ने कहा कि लड़का व लड़की दोनों को बुला देंगे। चार दिनों तक लड़का-लड़की के आने का इंतजार करता रहा लेकिन दोनों नहीं पहुंचे। इस घटना में आस मोहम्मद के अलावा उनके भाई और पिता का भी हाथ है।इधर थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने बताया कि नाबालिग लड़की को भगाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस छानबीन में जुटी है।