लॉकडाउन में भी नहीं थमी दुर्घटना की रफ्तार, रामगढ़ घाटी में सड़क हादसे में गई चालक और उपचालक की जान

रामगढ़। चुटूपालू घाटी में एक ब्रेकडाउन ट्रक में दूसरे ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी। हादसे में ड्राइवर और खलासी की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी विद्या शंकर ने बताया कि गुरुवार की रात राँची की ओर से रामगढ़ की तरफ आ रहे एलुमिनियम सीट लदे ट्रक सीजी 07 सी ए 0287 घाटी में गड़के मोड़ के पास ब्रेकडाउन हो गया। उस ट्रक के ड्राइवर और खलासी ने मिस्त्री ढूंढने की बहुत कोशिश की, लेकिन कोई नहीं मिला। रात होने की वजह से उन लोगों ने एनएच के किनारे ही ट्रक को खड़ा कर यात्री सेठ में बैठ गए।

शुक्रवार को सुबह राँची की तरफ से आ रहे एस्बेस्टस सीट लदे दूसरे ट्रक आरजे 32 जीसी 3232 ने उस ब्रेकडाउन ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रक के परखच्चे उड़ गए। उस पर सवार ड्राइवर और खलासी की मौत हो गई। पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और उसने दोनों के शव को मलबे से बाहर निकाला। पुलिस ने उनकी शिनाख्त के लिए दस्तावेजों की तलाश की, पर फिलहाल कुछ नहीं मिला है। गाड़ी नंबर से उसके मालिक से संपर्क किया जा रहा है।

error: Content is protected !!