Ranchi:जंगल में मिला अज्ञात व्यक्ति का सड़ा-गला शव,हत्या कर शव गड्ढे में दफना दिया था,पुलिस छानबीन में जुटी है

राँची।जिले के मांडर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हातमा के जंगल स्थित बरसाई गड़ा में अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर छिपाने के नियत से शव जमीन के अंदर दफना दिया था।सोमवार को जंगल मे पशु चराने गए लोगों की नजर गड्ढे में पड़ी तो देखा।उसके बाद पुलिस को सूचना दी।उसके बाद पुलिस ने घटना स्थल पर छानबीन की।वहीं अंचल अधिकारी मांडर एवं पुलिस निरीक्षक मांडर अंचल की मौजूदगी में वीडियोग्राफी कर शव को बाहर निकाला गया।शव पूरी तरह सड़ गया है।थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि शव निकालने के बाद विधिवत मौत की समीक्षा रिपोर्ट तैयार कर अंत्य परीक्षण हेतु रिम्स अस्पताल राँची भेजा गया है।तथा मृतक के शव की पहचान हेतु 72 घंटे तक शीत गृह में रखने हेतु अलग से प्रतिवेदन समर्पित किया गया।थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात मृतक के शव का सिर बिल्कुल कंकाल हो चुका है तथा पैर और हाथ को जंगली जानवर द्वारा नोच लिया गया है। मृतक का उम्र करीब 35- 36 वर्ष होगा। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है ।घटनास्थल के निरीक्षण से यह प्रतीत होता है कि यह घटना करीब 3 से 4 माह के बीच का होगा।उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से आम जनता से गुजारिश है कि किसी गांव में अगर पुरुष व्यक्ति के गुमशुदगी से संबंधित सनहा कहीं दर्ज कराई है हो तो इस आशय की जानकारी मांडर थाना या स्थानीय थाना को अविलंब देने की कृपा की जाए ताकि मृतक की पहचान हो सके।इधर पुलिस छानबीन में जुटी है।

error: Content is protected !!