जमशेदपुर:पुलिस को चकमा देकर भाग गया कैदी,पुलिस वाले दिन भर खोजता रहा,नहीं मिला तो देर रात दिया वरीय पुलिस अधिकारियों को सूचना

जमशेदपुर।झारखण्ड के जमशेदपुर शहर के एमजीएम अस्पताल के कैदी वार्ड में बंद विचाराधीन कैदी वरुण महतो पुलिसवालों को चकमा देकर भाग गया।बताया गया की विचाराधीन कैदी सरायकेला-खरसावां जिले के राजखरसावां के सोनुआ का रहने वाला है।नक्सली के नाम पर लेवी वसूलने के आरोप में सरायकेला खरसावां पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।बताया गया कि सरायकेला जेल से उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद एमजीएम अस्पताल लाया गया था,जहां उसका इलाज चल रहा था।बुधवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे कैदी को बिना हथकड़ी के मानगो बस स्टैंड ले जाने के दौरान ही वह भाग निकला।बताया जाता है कि दो जवान कैदी को लेकर बस स्टैंड चले गये थे।तबी वह पुलिसवालों को चकमा दे दिया और भाग गया।इधर घटना के बाद कैदी वार्ड के पुलिसवाले चुपचाप रहकर ही उसको खोजना शुरू कर दिया , लेकिन वह नहीं मिला।देर रात आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी गयी।जिसके बाद आला अधिकारी हरकत में आये और सारे मामले की जांच की गयी।इस पूरे कांड में अब तक आठ पुलिसवालों को दोषी पाया गया है।जिनकी लापरवाही से कैदी भागा है।बताया जाता है कि कैदी वार्ड में कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम ( जमशेदपुर ) , पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां जिले के जवानों को तैनात किय गया है।पुलिसवालों के खिलाफ ही शिकायत दर्ज करायी गयी है और वार्ड में सन्नाटा पसरा हुआ है। इस घटना के बाद से सारे पुलिसवालों को हटा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

error: Content is protected !!