पुलिस ने दो किमी खदेड़ कर अभियुक्त को पकड़ा,कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस को चकमा देकर भाग गया था..

गिरिडीह।कोर्ट में पेशी के दौरान एक अभियुक्त पुलिस को कोर्ट कैम्पस के बाहर से चकमा देकर फरार हो गया।हालांकि जैसे ही पुलिस ने अभियुक्त को भागते देखा तो पुलिस के जवान अभियुक्त को पकड़ने के लिए दौड़ पड़े।आगे-आगे अभियुक्त भाग रहा था तो पीछे-पीछे पुलिस के जवान।करीब दो किमी के बाद पुलिस ने अभियुक्त को शहर के कुरैशी मुहल्ला से पकड़ लिया। अभियुक्त नगर थाना इलाके के ऑफिसर्स कॉलोनी के रहने वाला गोपी डोम है।गोपी को छेड़छाड़ के मामले में नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था और आज उसे अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद जेल भेजने की तैयारी की जा रही थी।इसी बीच गोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने दौड़ कर गोपी को पकड़ लिया और जेल भेज दिया।

error: Content is protected !!