राँची में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का शौर्य जागरण यात्रा संपन्न और धर्मसभा का हुआ आयोजन…

राँची।विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल का शौर्य जागरण यात्रा झारखण्ड प्रांत के चार क्षेत्रो से निकली गई रथ यात्रा।सभी जिला का भ्रमण और 156 सभाएं करते हुए झारखण्ड की राजधानी राँची में संपन्न हुआ और धर्म सभा के आयोजन से अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव का शंखनाद है।

आज दिनांक 8 अक्टूबर 2023 को श्री जगन्नाथ मैदान धुर्वा में विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल के द्वारा निकाली गई शौर्य जागरण यात्रा संपन्न हुआ। श्री जगन्नाथ मैदान में धर्म सभा का आयोजन किया गया । इस मौके पर संत–महंत के साथ, समस्त हिंदू समाज ,हिंदू संघठन का जनसैलाब ने श्री रामजन्मभूमि अयोध्या मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा उत्सव का शंखनाद आमंत्रण में शामिल हुए। इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित, प्रणवोच्चार एकात्मता मंत्र और विजय महामंत्र श्री रंगनाथ महतो के उच्चारण के साथ किया गया । अतिथियों का परिचय और स्वागत माला और अंगवस्त्र देकर किया गया। स्वागत भाषण माननीय तिलक राज मंगलम जी ,प्रांत कार्यकारी अध्यक्ष ने दिया, इस धर्म सभा में संत महंत और अखिल भारतीय अधिकारियों द्वारा उद्बोधन किया गया।जिसमे महामंडलेश्वर सूर्यनारायण दास महत्यागी जी महाराज, स्वामी कृष्ण चैतन्य ब्रह्मचारी ने अपने यात्रा का अनुभव एवं शिलान्यास कार्यक्रम के संदर्भ में बताया,बाल विदुवि साध्वी लाडलीशरण ने मातृ शक्ति जागरण के संदर्भ में,माननीय अशोक तिवारी, माननीय चंद्रकांत रायपत ने धार्मिक न्यास बोर्ड के वर्तमान धार्मिक घुसपैठ के बारे में बताया।स्वामी भूतेशानंद जी महाराज ने सेवा के महत्व के बारे में बताया, माननीय वीरेंद्र विमल ने झारखण्ड के महापुरुषों का प्रक्रम की व्याख्या की, श्री सीताराम शरण जी महाराज ने प्रवर्तन समाज के लिए गंभीर समस्या , स्वामी दिव्यानंद जी महाराज के सामाजिक समरसता समाज के लिए अत्यंत आवश्यक, स्वामी दिव्यज्ञान जी महाराज ने मंदिर के निर्माण और क्रियाकलाप के बारे में अपने विचार प्रकट किए, माननीय दीपक ठाकुर ने इसे शौर्य जागरण यात्रा का उदेेश को बताया,माननीय जन्मेजय कुमार ,माननीय वीरेंद्र साहू, श्री जगलाल शाही ने सत्संग के महत्व पर विचार प्रकट किए,श्री कैलाश केसरी धन्यवाद ज्ञापन दिए।मंच संचालन मिथिलेश्वर मिश्र और दीपक ठाकुर ने की। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से माननीय अशोक तिवारी विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री एवं केंद्रीय धर्माचार्य संपर्क प्रमुख, महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी सूर्य नारायण दास महात्यागी, माननीय जगन्नाथ शाही, माननीय रामस्वरूप रोंगटा ,क्षेत्रीय अध्यक्ष, वीरेंद्र विमल क्षेत्रीय मंत्री, तिलकराज मंगलम कार्यकारी प्रांत अध्यक्ष, चंद्रकांत रायपत संयोजक धर्म सभा प्रांत उपाध्यक्ष, कृष्ण चैतन्य जी महाराज, सिद्धनाथ सिंह, जन्मजय कुमार क्षेत्रीय संयोजक बजरंग दल, परिपूर्णेन्दु जी महाराज चिन्मय आश्रम, गोकुल दास राम मंदिर चुटिया, ओमप्रकाश शरण तपोवन श्री राम जानकी मंदिर, भूतेशानंद जी महाराज भारत सेवा आश्रम संघ, सीताराम शरण, प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह,ठाकुर सुधांशु नाथ शाहदेव, गोपी लाल जी गंगा प्रसाद यादव, सुभाष नेत्रगयालकर प्रांत उपाध्यक्ष, सुनील गुप्ता प्रांत उपाध्यक्ष मनोज पोद्दार प्रांत सहमंत्री, रामनरेश सिंह प्रांत सहमंत्री, रामनाथ सिंह प्रांत मंत्री, मदन बागड़िया जी प्रांत कोषाध्यक्ष, शिव साबू प्रांत सहकोषाध्यक्ष, अजय अग्रवाल प्रांत सेवा प्रमुख, जुगल प्रसाद प्रांत धर्माचार्य संपर्क प्रमुख, दीपा रानी कुंज प्रांत मातृशक्ति, दीपक ठाकुर प्रांत संयोजक बजरंग दल, अनुराधा कश्यप प्रांत दुर्गा वाहिनी संयोजिका, अरविंद सिंह प्रांत संपर्क प्रमुख, बलदेव आचार्य जी आचार्य पुरोहित प्रमुख, संजय कुमार प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख, प्रकाश रंजन सहप्रमुख प्रचार प्रसार, रेनू अग्रवाल विशेष संपर्क प्रमुख,कृष्ण देव पांडे विभाग धर्माचार्य संपर्क प्रमुख, गिरजा शंकर पांडे नागेंद्र सिंह जी,किशन झा जी विभाग मंत्री रांची, कैलाश केसरी सुजीत सिंह ,राजीव रंजन मिश्रा, मेधा उरांव, सुखी उरांव, रेखा जैन, पुनीत पोद्दार,प्रदीप राजगारिया,नवीन झा, युगल कांगडा, विजय मिनोचा, रवि शंकर राय,दीपक कुमार रवि, राजकुमार शर्मा, अमर प्रसाद,गणेश शंकर विद्यार्थी, रमेश दयाल राँची जिला ग्रामीण अध्यक्ष, विनोद जायसवाल खूंटी जिला अध्यक्ष,चंद्रदीप दुबे,विश्व रंजन, सुरेन्द्र तिवारी, जितेंद्र तिवारी,मुकेश गिरि, नागेंद्र शुक्ला, बबिता हिंदू,समृद्धि, ज्ञान प्रकाश, पारस नाथ मिश्र, दीपक साहू, रोहित राज, छोटू वर्मा, अनामिका श्रीवास्तव, भगीरथ पोद्दार,रोबिन महतो, रौशन चोधरी,विनोद विश्वकर्मा बजरंग दलमुख्य रूप से उपस्थित थे।

इधर राँची पुलिस ने शौर्य जागरण यात्रा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे।खुद सिटी एसपी राज कुमार मेहता,सिटी डीएसपी दीपक कुमार,हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा सहित कई थानेदार सड़कों पर मौजूद थे।