Ranchi:ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर नवविवाहिता ने की आत्महत्या।

राँची।रातू थाना क्षेत्र के आमटांड़ जोड़ा तालाब के पास रहनेवाली पूजा देवी (20वर्ष) ने ससुरालवालों की प्रताड़ना से तंग आकर दुपट्टा के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। घटना शनिवार को दिन के डेढ़ बजे की है। जानकारी मिलने पर पूजा का पति रुपेश साहू पत्नी को सीएचसी रातू और रिम्स ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव आमटांड़ स्थित घर ले आया। उधर, सूचना मिलने पर रातू पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। रुपेश साहू पंडरा बाजार समिति राँची में काम करता है। हालांकि खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी।

इधर मृतका पूजा साहू के पिता सुरेश साहू और मां ने बताया कि छह माह पहले मई में पूजा की शादी हुई थी। उन्होंने पूजा की सास पर बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि शादी के बाद से पति और सास पूजा को प्रताड़ित कर रहे थे।

error: Content is protected !!