राजमिस्त्री साइकिल से काम पर जा रहे थे,कंटेनर ने कुचल दिया,मौके पर मौत,लोगों ने दो घंटे सड़क जाम रखा….

पलामू।ट्रक ने साइकिल सवाल को कुचल दिया। साइकिल सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी।घटना मेदिनीनगर-औरंगाबाद नेशनल हाईवे 98 पर एक कंटेनर ने साइकिल सवार को कुचल दिया। हादसा छतरपुर थाना क्षेत्र के बैरियाडीह मोड़ के पास हुआ। टक्कर मारने के बाद ट्रक भागने लगा,जिसे आधा किमी खदेड़ कर पकड़ा गया। इस घटना में प्रवेश प्रजापति (45) की मौत हो गयी। प्रवेश छतरपुर के बारा गांव के रहने वाला थे। प्रवेश राज मिस्त्री का काम करते थे और उनकी कमाई से ही पूरा परिवार चलता था। हादसे के वक्त प्रवेश बैरियाडीह में एक मकान के निर्माण का कार्य करने जा रहा था।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक प्रवेश सड़क पर अपने साइड में किनारे चल रहा थे। तभी कंटेनर लदे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजा और नेशनल हाईवे पर वाहनों की गति सीमा निर्धारित करने की मांग को लेकर दो घंटे तक छतरपुर में एनएच को जाम कर दिया। जाम की वजह से सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी। थाना प्रभारी शेखर कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों को समझा कर ग्यारह बजे के जाम हटा।

error: Content is protected !!